जयपुरः देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षाओं के रद्द होने का सिलसिला जारी है. सीबीएसई और आईसीएसई के बची हुई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद अब राजस्थान में ग्रेजुएशन स्तर की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इसका एलान किया. इसके साथ ही सभी छात्रों को अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा.
देश के बाकी राज्यों की तरह ही राजस्थान में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्कूल-कॉलेज नहीं खुल रहे हैं और इसको देखते हुए ही राजस्थान सरकार ने ये फैसला किया. शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक सीएम गहलोत ने ये फैसला किया.
जल्द तय की जाएगी अंकों की व्यवस्था
इसके तहत अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सीधे अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. राज्य का मानव संसाधन मंत्रालय अंकों की प्रक्रिया तय करेगा.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर फैसले की जानकारी दी. गहलोत ने लिखा, “राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है. निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया.”
राजस्थान में आए 19 हजार से ज्यादा मामले
राजस्थान से पहले भी कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के कारण बनी स्थितियों के चलते बोर्ड से लेकर कॉलेज स्तर की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थीं.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के अबतक 19,532 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 447 की मौत हो गई, जबकि 3,445 मरीज अभी भी सक्रिय हैं. राज्य में 75 फीसदी से ज्यादा का रिकवरी रेट है और 15,640 मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें
बिहारः कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 88, राज्य में अबतक आए 11456 केस
दिल्ली में शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर, 20 फुटबॉल ग्राउंड जितना है साइज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI