राजस्थान: सरकार ने पड़ोसी राज्यों से आवागमन नियंत्रित किया, बाहर जाने के लिए लेना होगा पास
राजस्थान सरकार कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए नई कवायद करने जा रही है.इसके तहत पड़ोसी राज्यों से लोगों के आवागमन को नियंत्रित करने का फैसला किया है.
जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार को चिंता में डाल दिया है. इसके लिए सरकार ने शनिवार रात को पड़ोसी राज्यों से लोगों के आवागमन नियंत्रित करने का फैसला किया है. नई व्यवस्था के तहत राज्य से बाहर जाने वाले लोगों को जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकृत अधिकारियों से पास लेना होगा.
कोरोना संक्रमण प्रसार रोकने की नई कवायद
गृह विभाग के अनुसार बीते कुछ दिनों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है. राज्य सरकार के ध्यान में लाया गया है कि इसकी एक प्रमुख वजह राज्य की सीमाओं पर लोगों की निर्बाध आवाजाही है. लिहाजा इसको देखते हुए राज्य सरकार ने लोगों के अंतर्राज्यीय आवागमन को नियंत्रित करने का फैसला किया है. इसके तहत पड़ोसी राज्यों से लगी सीमा पर चेक पोस्ट लगाकर लोगों के आवागमन को सीमित किया जाएगा.
सीमा पर लगाए जाएंगे चेक पोस्ट
सड़क मार्ग से निजी बस, टैक्सी या निजी वाहन से आने वाले लोगों की चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा उनके व्यक्तिगत पहचान पत्र के जांचने को भी सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही राज्य से बाहर जाने के लिए लोगों को अधिकृत अधिकारी से पास लेना होगा. गौरतलब है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार रात तक 23 हजार 748 दर्ज की गई. जिनमें से 5 हजार 376 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 503 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना का साया: महाराष्ट्र में गणेश की मूर्तियों की ऊंचाई की गई सीमित
DCGI ने 'आइटोलीजुमैब इंजेक्शन' को कोरोना के गंभीर मरीज़ों पर इस्तेमाल की दी इजाज़त