जयपुर: राजस्थान सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह गुर्जर आरक्षण के मामले में संवेदनशील है और इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करेगी. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विधानसभा में यह बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार गुर्जर सहित पांच जातियों को आरक्षण देने के मुद्दे पर संवेदनशील है और हिंसा या लाठीचार्ज से नहीं बल्कि संवाद कर इस मुद्दे का हल करने का प्रयास करेगी.


शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए पायलट ने कहा कि गत सरकार द्वारा विधानसभा में गुर्जर सहित पांच जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण देने के लिए विधेयक पारित किया गया था. लेकिन पूरे पांच साल सरकार द्वारा मामले की लचर पैरवी की गई.


पायलट ने आश्वासन दिया कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और वर्तमान सरकार कानून के दायरे में रहकर गुर्जर आरक्षण की इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करेगी.


EVM हैकिंग विवाद: EC ने दिल्ली पुलिस से कथित अमेरिकी हैकर के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा


नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.


यह भी देखें