राजस्थान हाईकोर्ट ने वाड्रा की गिरफ्तारी पर लगी रोक बढाई, ED का सहयोग करने को कहा
जस्टिस पी. एस. भाटी ने वाड्रा के वकील की ओर से जांच में सहयोग का आश्वासन मिलने के बाद मामले की सुनवाई के लिए 15 मार्च की तारीख तय की है.
जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर लगी रोक सोमवार को आगे बढाते हुए उन्हें जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सहयोग करने को कहा. ईडी वाड्रा से जुड़ी एक फर्म के खिलाफ कथित धन शोधन मामले की जांच कर रही है. जस्टिस पी. एस. भाटी ने वाड्रा के वकील की ओर से जांच में सहयोग का आश्वासन मिलने के बाद मामले की सुनवाई के लिए 15 मार्च की तारीख तय की है.
वाड्रा के वकील कुलदीप माथुर ने अदालत को बताया, ''अदालत के निर्देशानुसार वाड्रा 12 फरवरी को ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे और जांच में सहयोग कर रहे हैं.'' रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई हैं.
अदालत ने मामले की सुनवाई स्थगित करते हुए कहा कि अदालत की अनुमति के बगैर रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर लगी रोक जारी रहेगी.
सिद्धू के बयान पर बोली कांग्रेस- किसी को देश की भावना के खिलाफ जाकर बोलने का अधिकार नहीं
यह भी देखें