1. राजस्थान हाई कोर्ट में कांग्रेस के बागी विधायकों की याचिका पर अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी. इस बीच हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मंगलवार शाम पांच बजे तक बागी विधायकों पर कार्रवाई पर रोक लगा दी है. यानि अब विधानसभा स्पीकर अयोग्यता से जुड़ी कार्रवाई विधायकों पर नहीं कर सकते हैं. https://bit.ly/3hcPj9t



2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चीन से सटी एलएसी पर एलान किया कि भारत की एक इंच जमीन पर कोई कब्जा तो दूर, छू भी नहीं सकता. राजनाथ सिंह आज एक दिन के दौरे पर लेह-लद्दाख पहुंचे थे. उन्होंने पैंगोंग लेक पर भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट से कहा कि अगर भारत के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. https://bit.ly/2ZDZ7Dn

3. विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर जानकारी दी है कि जांच निष्पक्ष तरीके से करवाई जा रही है. यूपी सरकार ने कहा है कि यह मामला हैदराबाद केस से बिल्कुल अलग है. इसमें पुलिस की भूमिका असंदिग्ध है. यूपी सरकार ने भी नियमों का पूरा पालन किया है. https://bit.ly/3931tPi

4. भारत में कोरोना का संक्रमण अब 10 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. इस बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि भारत में तैयार होने वाली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल पीजीआई रोहतक में शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का सफल प्रयोग चूहों और खरगोश पर किया जा चुका है. https://bit.ly/30ncHtM

5. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग तेजी से उठ रही है. इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने साफ कहा है कि इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में मुंबई पुलिस गहन जांच कर रही है. https://bit.ly/3jcH27c

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.