राजस्थान से सेना के जवान सहित कई ISI जासूस हिरासत में लिए गए, इन जिलों में कार्रवाई जारी
Rajasthan News: हिरासत में लिए गए आम नागरिकों पर शक है कि वो सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी को भारतीय सेना की गोपनीय फोटो, वीडियो सहित कई जानकारियां भेजते थे.
Rajasthan News: राजस्थान के पश्चिमी इलाके से बड़ी खबर आ रही है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कई जासूसों को हिरासत में लिया गया है. सेना से जुड़े कुछ जवान भी हिरासत में लिए गए हैं. राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर और पाली में ऑपरेशन सरहद के तहत कार्रवाई जारी है. जबकि कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है. हिरासत में लिए गए संदिग्धों पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना की गोपनीय सूचना भेजने का आरोप है.
ISI को भेजते थे सेना की जानकारी
इस कार्रवाई से कई और बड़े खुलासे हो सकता हैं. क्योंकि इस कार्रवाई में इलाके के कई सिविलियन भी हिरासत में लिए गए हैं. जो आम नागरिक हिरासत में लिए गए हैं उनपर शक है कि वो सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी को भारतीय सेना की गोपनीय फोटो, वीडियो सहित कई जानकारियां भेजते थे. हिरासत में लिए गए सभी सिविलियन और सेना के जवान से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कई बड़े खुलासे होंगे.