राजस्थानः कोरोना वायरस से जयपुर और जोधपुर सबसे अधिक प्रभावित , प्रदेश में अब तक 1352 मौतें
सोमवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और मौत हुई हैं. इससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1352 हो गयी.
जयपुरः राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और लोगो की मौत हो गई जबकि रिकॉर्ड 1892 नये मामले सामने आए. नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,16,881 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और मौत हुई हैं. इससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1352 हो गयी.
जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 311, जोधपुर में 133, बीकानेर में 103,अजमेर में 96, कोटा में 94, भरतपुर में 75 मौत हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 97,284 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है. राज्य में 18,245 मरीजों का इलाज चल रहा है
जयपुर में सबसे अधिक मामले नये मामलों में जयपुर में 389, जोधपुर में 324, पाली में 110, उदयपुर में 105,भीलवाडा में 98, अलवर में 92, बीकानेर में 85, अजमेर में 79, जालौर में 75, कोटा में 70, भरतपुर में 47,नागौर में 42,टोंक में 40 नये संक्रमित शामिल हैं.
देश में 54 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख 87 हजार 580 हो गई है. इनमें से 87,882 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 3 हजार है और 43 लाख 96 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है. ICMR के मुताबिक, 20 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 43 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2020 SRH vs RCB: बैंगलोर ने जीत के साथ की सीज़न की शुरुआत, हैदराबाद को 10 रनों से दी मात