Gajendra Shekhawat on Jodhpur Violence: राजस्थान के करौली के बाद अब ईद के मौके पर जोधपुर में जमकर हिंसा हुई. दो समुदायों के बीच एक बार फिर पत्थरबाजी हुई और लोगों ने जमकर तोड़फोड़ भी की. इस मामले को लेकर एक बार फिर गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस पूरे मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत को घेरा है. 


पुलिस ने पीड़ितों पर ही किया लाठीचार्ज - शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले को लेकर कहा कि, पिछले कुछ समय से राजस्थान में सरकार की कानून व्यवस्था फेल हुई है. भारत की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को सरकार की तरफ से छूट दी गई. सुनोयिज तरीके से स्वतंत्रता सेनानी बालमुकंद के मुंह में हरा झंडा लगाया गया. लेकिन पुलिस ने पीड़ितों पर ही लाठीचार्ज किया. पुलिस के अधिकारियों ने बिना सोचे समझे पत्रकारों और अन्य लोगों पर लाठीचार्ज किया. 


'पुलिस ने पहले से क्यों नहीं की थी तैयारी?'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, लगातार पथराव हो रहा था. एक ही तरह और रंग के पत्थर थे, करौली से लेकर अन्य जगह जैसी घटनाएं हुईं ऐसा लगता है पहले से तैयारी थी. सुबह ईद की नमाज में ऐसा क्या हुआ? शहर में गाड़ियों को तोड़ा, घर में लोगों के साथ मारपीट, कपड़े फाड़ देना, दुकानों के शीशे तोड़ दिए गए. पुलिस और प्रशासन ने पहले से क्यों तैयारी नहीं की. जिस तरह का तांडव जोधपुर में हुआ. ऐसा कभी नहीं हुआ. लोगों के घर में जाकर हमला किया गया. 


प्रदर्शन की दी चेतावनी 
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ऐसा लगता है पुलिस अदृश्य दवाब में काम कर रही है. एक तरफा कार्रवाई हो रही है. जब प्रशासन पर दवाब डाला गया तब एफआईआर दर्ज हुई. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो जालौरी गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा. प्रशासन और सरकार की इसमें क्या भूमिका थी, इसकी भी जांच होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें - 


PM Modi in Denmark: जर्मनी के बाद अब डेनमार्क पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम फ्रेडरिक्सन से हुई बातचीत


Raj Thackeray Rally: औरंगाबाद रैली को लेकर MNS चीफ राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज, लाउडस्पीकर को लेकर दिया था अल्टीमेटम