Jodhpur Communal Clash: 'एक सनकी साजिश के तहत यह सब हो रहा', जोधपुर हिंसा पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी
Jodhpur Clash: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एक सनकी साजिश के तहत जोधपुर में ये सब हो रहा है.
Mukhtar Abbas Naqvi on Jodhpur Communal Clash: राजस्थान के जोधपुर में हुई हिंसा के बाद राजनीति गर्म हो गई है. जालौरी गेट और कबूतर चौक इलाके में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस जहां बीजेपी को दोषी ठहरा रही है तो वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एक सनकी साजिश के तहत जोधपुर में ये सब हो रहा है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'जोधपुर में एक सनकी साजिश के तहत यह सब हो रहा है. राजस्थान सरकार के लिए धर्मनिरपेक्षता बस एक वोट बैंक का जरिया रह गया है. राजस्थान सरकार अपनी साजिश में ही फंस कर रह गई है. वहीं, बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज मुबारक दिन है, सब लोग अमन से त्योहार मना रहे हैं. जोधपुर के लोग किसी के बहकावे में ना आएं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस राज में ही दंगे होते हैं. बीजेपी शासित राज्यों में शांति है.
कांग्रेस ने क्या कहा?
इस घटना के बाद राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि स्थिति अब भी नियंत्रण में है. हालात बिगड़ने के लिए बीजेपी दोषी है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. गहलोत ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, ‘‘जोधपुर के जालौरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.’’
गहलोत ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘‘जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें.’’ जोधपुर मुख्यमंत्री गहलोत का गृहनगर भी है.
Jodhpur Communal Clash: जालोरी गेट के बाद ईद पर जोधपुर के कबूतर चौक पर भिड़े दो समुदाय, दुकानों में लूटपाट, बच्ची को पीटा