Jodhpur Communal Clash: राजस्थान के जोधपुर में ईद से पहले दो समुदायों के बीच धार्मिक झंडा हटाने को लेकर झड़प हो गई. सोमवार देर रात शहर के जालोरी गेट के पास दो समुदायों के लोगों के बीच मारपीट हुई. विवाद भगवा झंडा हटाकर ईद का झंडा लगाने पर हुआ. बवाल ईद की नमाज पढ़ने के बाद शुरू हुआ. देर रात झड़प के बाद इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. 


वहीं, मंगलवार सुबह नमाज के बाद एक बार फिर हंगामा हुआ. प्रतिमा से धार्मिक झंडा हटाने की कोशिश पर हंगामा हुआ. पुलिसवालों ने हंगामा करने वालों पर लाठीचार्ज किया. स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर धार्मिक झंडा लगा था. पुलिस ने प्रतिमा पर तिरंगा लगाकर शांति की अपील की. इस घटना के बाद राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्थिति अब भी नियंत्रण में है. हालात बिगड़ने के लिए बीजेपी दोषी है. 


वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. गहलोत ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, ‘‘जोधपुर के जालौरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.’’


गहलोत ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘‘जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें.’’ जोधपुर मुख्यमंत्री गहलोत का गृहनगर भी है. 


ये भी पढ़ें- Jodhpur Communal Clash: जोधपुर में फिर बवाल, ईद की नमाज के बाद पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, किया लाठीचार्ज


Eid-ul-Fitr पर CM Mamata Banarjee का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- देश की स्थिति ठीक नहीं, हम आपको रोते नहीं देख सकते