Bharat Jodo Yatra: आज 24 किमी नॉन स्टॉप चलेंगे राहुल गांधी, सोनिया गांधी भी पहुंचीं राजस्थान
Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन 9 दिसंबर को होता है. सोनिया अपने बेटे राहुल गांधी के साथ जन्मदिन मनाएंगी.
Rahul Gandhi: राजस्थान में गुरुवार (8 दिसंबर) को कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' चौथा दिन है. कोटा में भारत जोड़ो यात्रा करीब 6 बजे शुरू हुई. यात्रा रंगपुर तक का सफर करेगी. यात्रा आज 24 किलोमीटर बिना रुके चलेगी और बूंदी में प्रवेश करेगी, जहां पर सोनिया गांधी इसमें शामिल होंगी.
सोनिया गांधी का नौ दिसंबर को जन्मदिन होता है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा पहले से ही गर्म थी कि सोनिया कोटा आ सकती है और यहां उनका जन्मदिन मनाया जाएगा. पहले राहुल गांधी की दिल्ली जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
सोनिया गांधी आज जयपुर पहुंचीं
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी कोटा का विकास कार्य, प्लाईओवर और अंडरपास चौराहों का सौंदर्यीकरण आदि देखेंगे. यहां भारी भीड़ उमड़ रही है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी गुरुवार सुबह जयपुर पहुंचीं. पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, सोनिया का सवाई माधोपुर जाने का कार्यक्रम है.
सोनिया गांधी बूंदी के लिए रवाना होंगी
प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष निजी विमान से नई दिल्ली से जयपुर हवाईअड्डा पहुंचीं. उन्होंने एयरपोर्ट लाउंज में कुछ देर इंतजार किया और फिर बाहर निकलीं. बताया गया कि वह बूंदी के लिए रवाना होंगी. प्रवक्ता के मुताबिक, सोनिया का जयपुर से हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. बूंदी में सोनिया भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी. आज यात्रा का पहला चरण पूरा होने के बाद 9 दिसंबर को यात्रा का विश्राम रहेगा.
राहुल गांधी के कार्यक्रम में की गई मामूली तब्दीलियां
पार्टी सूत्रों ने बताया कि यात्रा 10 दिसंबर से फिर शुरू होगी. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल गांधी विशेष विमान से कोटा से नई दिल्ली जा सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी के कार्यक्रम में कुछ मामूली तब्दीलियां की गई हैं और उसी के अनुरूप सारी तैयारियां की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें