प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर BJP का प्रदर्शन, सतीश पूनिया और राज्यवर्धन सिंह ने दी गिरफ्तारी
Rajasthan: बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया और सांसद राज्यवर्धन सिंह की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता शहीद स्मारक से पैदल रवाना हुए और सिविल लाइंस रेलवे फारसी पर प्रदर्शन किया.
![प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर BJP का प्रदर्शन, सतीश पूनिया और राज्यवर्धन सिंह ने दी गिरफ्तारी Rajasthan law and order BJP demonstration Satish Poonia and Rajyavardhan Singh Rathord arrested प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर BJP का प्रदर्शन, सतीश पूनिया और राज्यवर्धन सिंह ने दी गिरफ्तारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/2aec4870e557650189872803e0e2bfb31660995092518538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan: राजस्थान के आगामी चुनाव को लोकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राज्य के नेता सक्रिय हो गए हैं. राज्य में इस साल के अंत या 2023 की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. शनिवार को राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था की बिगड़ती दशा को लेकर जयपुर में प्रदर्शन किया.
सतीश पूनिया ने बैरिकैड तोड़े
बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया और सांसद राज्यवर्धन सिंह की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता शहीद स्मारक से पैदल रवाना हुए और सिविल लाइंस रेलवे फारसी पर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने कई जगह बैरिकैड लगा रखे थे, लेकिन पार्टी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बैरिकैड तोड़कर दिया और आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रखा.
पुलिस ने बीजेपी नेताओं को हिरासत में रखा
राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर हुए प्रदर्शन में कुछ देर सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बाद पार्टी अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ़्तारिया दीं. पुलिस ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कुछ देर हिरासत में रखा. हालांकि थोड़ी देर के बाद उन्हें शहर के अलग-अलग इलाको में ले जाकर छोड़ दिया.
पुलिस के दम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश में कहा, "ये सरकार दमन पर उतर आई है. रैली में आया ये जन सैलाब पुलिस के जोर पर न रुकेगा न थमेगा." वहीं उन्होंने कहा, इस लड़ाई को न लाठी रोक सकती है न कोई बल. सरकार की पुलिस के दम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)