जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार के 20 दिनों बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ी खुशखबरी मिली है. सूबे की 13 पंचायत समिति सदस्यों और एक जिला परिषद सीट पर उप चुनावों में बीजेपी ने सात पंचायत समिति और एक जिला परिषद की सीट पर जीत दर्ज की है. राज्य चुनाव आयोग की ओर से रविवार को घोषित 13 पंचायत समिति सदस्यों और एक जिला परिषद के उपचुनाव के परिणामों में सात पंचायत समिति पर बीजेपी, पांच पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.


28 दिसम्बर को राज्य में सभी सीटों पर हुए उपचुनाव के लिये इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिये मतदान हुआ था. 13 पंचायत समिति में से बीजेपी के तीन उम्मीदवारों और एक कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत दर्ज की है.


आयोग ने राज्य के अलवर की एक जिला परिषद, और भीलवाड़ा, चूरू, दौसा, धौलपुर, कोटा, नागौर, पाली और सीकर पंचायत समिति के उपचुनाव के लिये इस माह के पूर्व में चुनाव के लिये अधिसूचना जारी की थी.


राजस्थान में विधानसभा चुनावों के कारण पंचायती राज संस्थानों में 27 अक्टूबर को होने वाले मतदान को आगे बढ़ा दिया गया था. पंचायत समिति के सदस्यों और जिला परिषद के चुनाव के लिये इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया गया था.


ध्यान रहे कि 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे और बीजेपी को सत्ता गंवानी पड़ी थी. राजस्थान की 199 सीटों में से 99 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी. वहीं 73 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे स्थान पर रही थी.


MP: सीएम कमलनाथ का बड़ा फैसला, मंत्री नही बल्कि अधिकारी करेंगे सरकारी योजनाओं की घोषणा