जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों ने गांधी चौक में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया. थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को गांधी चौक में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों ने तोड़ दी.
लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
थानाधिकारी ने बताया कि गांधी चौक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से प्रतिमा तोड़ने वाले शरारती तत्वों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Giriraj Singh ने Badruddin Ajmal के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर कही ये बड़ी बात