अशोक गहलोत की सोनिया गांधी के सामने शतरंजी चाल, अगर ऐसा हुआ तो सचिन पायलट का कद घटेगा
अशोक गहलोत ने प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री बनाने के साथ करीब आधा दर्जन खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों को हटाने का प्रस्ताव सोनिया गांधी को दिया गया है. इसके अलावा करीब एक दर्जन मंत्री और विधायकों को संगठन के पदों से हटाया जाएगा.
नई दिल्ली: राजस्थान की राजनीति में अक्टूबर महीने में बड़े फेरबदल की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, निकाय और पंचायती राज चुनावों से पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल और प्रदेश कांग्रेस संगठन में फेरबदल करने का प्रस्ताव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दे दिया है. अशोक गहलोत ने प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री बनाने के साथ करीब आधा दर्जन खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों को हटाने का प्रस्ताव सोनिया गांधी को दिया गया है.
गहलोत का मानना है कि बीजेपी की ओर से पहली बार जाट प्रदेशाध्यक्ष बनाने से कांग्रेस पर दबाव बन गया है. उन्होंने सोनिया गांधी के समक्ष राज्य में एक व्यक्ति-एक पद सिद्धांत को भी लागू करने की मांग की है. इसके चलते सचिन पायलट पर भी एक पद छोड़ने का दबाव बन गया है. फिलहाल पायलट सरकार में उपमुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस आलकमान की ओर से सचिन पायलट को एक पद चुनने की छूट दी गई है. इसके अलावा करीब एक दर्जन मंत्री और विधायकों को संगठन के पदों से हटाया जाएगा.
अगर सचिन पायलट प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री पद छोड़ते हैं तो जाट और दलित नेता के तौर पर दो उपमुख्यमंत्री बनाने के फॉर्मूले को लागू किया जाएगा. वहीं अगर पायलट प्रदेशाध्यक्ष का पद छोड़ेंगे तो दलित नेता को प्रदेशाध्यक्ष और किसी जाट नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने का फार्मूला गहलोत की ओर से आलाकमान को सुझाया गया है. दलित नेता में सहकारिता मंत्री रमेश मीणा और जाट नेता के तौर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का नाम चर्चा में सबसे आगे बताया जा रहा है.
इसके अलावा प्रदेश सरकार में शामिल करीब आधा दर्जन वर्तमान मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है. इसके बाद आगामी फेरबदल में 9 से 10 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इनमें बसपा से कांग्रेस में आए और सरकार के समर्थक निर्दलीय विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. मंत्रिमंडल में क्षेत्र के हिसाब से प्रतिनिधित्व देने की भी रणनीति बनाई गई है.
यह भी पढ़ें-
प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने निकाले आंसू, सोशल मीडिया पर बने मजेदार मीम्ससार्क देशों की बैठक में नहीं मिले भारत-पाक विदेश मंत्री, पाकिस्तान ने जयशंकर के भाषण से मुंह चुराया