Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) की राहुल गांधी को लिखी गई चिट्ठी ने राजनीति तेज कर दी है. केंद्रीय मंत्री ने कोरोना का हवाला देते हुए राहुल गांधी से 'भारत जोड़ो यात्रा' को स्थगित करने का आग्रह किया था. हालांकि, राहुल गांधी ने इससे साफ इनकार कर दिया है. वहीं अब राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.


प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "राहुल गांधी की यात्रा बहुत अच्छी चल रही है, लाखों लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राहुल गांधी को कोरोना को लेकर डायरेक्ट पत्र लिखकर यात्रा को स्थगित करने करने की मांग कर रहे हैं. आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है? कोविड कहां है? हमें तो दिख नहीं रहा. कौन सा कोरोना? बीजेपी कोरोना को क्यों बुला रही है." 


'इंडिया में कोरोना नहीं है, चीन की फ्लाइट पर लगाओ बैन'


उन्होंने आगे कहा, "राहुल की भारत जोड़ो यात्रा नहीं रुकने वाली... यह उसी दिन रुकेगी जब राहुल जी ने जो बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को लेकर सवाल उठाएं हैं उस पर बीजेपी जवाब देगी." मंत्रा ने कहा कि इंडिया में कोरोना नहीं है और अगर चीन में कोरोना फैल रहा है तो भारत सरकार को चाइना की सभी फ्लाइट पर बैन लगाकर चाइना के सभी सामान को बैन कर देना चाहिए. मंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा पूरी तरह से विफल रही है.


बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप


गौरतलब है कि कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के शनिवार को दिल्ली में दाखिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार पर कोविड के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कोई भी इस यात्रा को नहीं रोक सकता. हालांकि, पार्टी ने कहा कि अगर सरकार वैज्ञानिकों की राय के आधार पर कोई प्रोटोकॉल तय करती है तो उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा.


'देश में बांट रहा हूं मोहब्बत'


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में यह यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में दाखिल हुई. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कुछ दूरी तक इस यात्रा में शामिल हुईं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी मां सोनिया गांधी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, "जो मोहब्बत इनसे मिली है, वही देश से बांट रहा हूं."


ये भी पढ़ें-


अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पार करते वक्त दीवार से गिरा गुजरात का परिवार, एक की मौत, महिला और बच्चा घायल