जयपुर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक के दौरान बीजेपी के अजमेर से सांसद सांवरलाल जाट बेहोश हो गए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी मौजूद थे. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जयपुर में हैं.


सूत्रों के अनुसार पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट का अचानक ब्लडप्रेशर गिर जाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सांवरलाल जाट को सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती कराए जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, वसुंधरा सरकार के मंत्रीमंडल के सदस्य राजेन्द्र राठौड़, यूनुस खान, अरूण चतुर्वेदी, समेत कई सदस्य अस्पताल पहुंचे. सांवरवाल जाट की तबीयत बिगड़ने के बाद पार्टी प्रदेश मुख्यालय में पूर्व निर्धारित बैठक फिलहाल खत्म हो गई है.



बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी सांवरलाल को देखने अस्पताल पहुंचे. बीजेपी सांसद की जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए अमित शाह ने कहा कि सांवरलाल का स्वास्थ्य अब सामान्य है. शाह ने कहा कि हम सभी ईश्वर से कामना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर लौटें.


यह भी पढें: शंकर सिंह वाघेला के इस्तीफे से गुजरात में बढ़ेगी कांग्रेस की मुश्किल


यह भी पढें: गोवा: कांग्रेस के खाते से निकली राज्यसभा की सीट, बीजेपी ने जमाया कब्जा