उदयपुर: राजस्थान में उदयपुर से करीब 125 किलोमीटर की दूर कोटरा इलाके में राशन खरीदने के लिए गांव वालों को पेड़ पर चढ़ना पड़ता है. खबर चौंकाने वाले ही लेकिन सच है. गांव के कई पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) केंद्रों पर हर दिन ऐसा नज़ारा देखने को मिलता है.


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पुरुषों और महिलाओं को अपने फिंगरप्रिंट और बायोमिट्रिक वेरिफिकेशन के लिए घंटो लाईनों में इंतजार करना पड़ता है. क्योंकि इस इलाके में इंटरनेट कनैक्शन की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. राशन लेने के लिए लोगों को पेड़ पर चढ़कर वेरिफिकेशन कराना पड़ता है.


कोटरा इलाके में मौजूद करीब 76 राशन सेटर्स में से 11 में इंटरनेट की बदतर स्थिति है. ऐसी दुकानों में राशन डीलरों को इंटरनेट से जुड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ता है ताकि वे पीओएस मशीनों का प्रयोग कर सकें.


मीरपुर, छिबरवाड़ी, मालवीय, खाकरिया, पीपला, भुरिदेबर, बेरन, पालछा, उमरिया और समोली जैसी बस्तियों में रहने वाले लोगों को चीनी, गेंहू और केरोसीन खरीदने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.