Rajasthan New Deputy CM: राजघराने से आती हैं दीया कुमारी तो दलित परिवार में जन्मे प्रेमचंद, जानिए राजस्थान के डिप्टी सीएम के बारे में सबकुछ
Rajasthan: बीजेपी ने राजस्थान दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की है. दीया कुमारी विद्याधर नगर से विधायक हैं. उनका संबंध जयपुर के राजघराने से हैं.
![Rajasthan New Deputy CM: राजघराने से आती हैं दीया कुमारी तो दलित परिवार में जन्मे प्रेमचंद, जानिए राजस्थान के डिप्टी सीएम के बारे में सबकुछ Rajasthan New Deputy CM Who is diya kumari know every thing about premchand bairwa Profile Net worth Rajasthan New Deputy CM: राजघराने से आती हैं दीया कुमारी तो दलित परिवार में जन्मे प्रेमचंद, जानिए राजस्थान के डिप्टी सीएम के बारे में सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/251dc47bd759e1596e705366d95768431702397438041865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan New Deputy CM: राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर जारी कयासों पर विराम लग गया है. बीजेपी ने मंगलवार (12 दिसंबर) को सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान किया. साथ ही राज्य में दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं. इनमें दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा का नाम शामिल है.
दीया कुमारी विद्याधर नगर से विधायक हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रेमचंद बैरवा दूदू विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. एक ओर जहां दीया कुमारी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं प्रेमचंद दलित परिवार से आते हैं.
सीएम की रेस में शामिल थीं दीया कुमारी
राजस्थान विधानसभा चुनाव में दीया कुमारी ने विद्याधरनगर सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की थी. राजघरान से संबंध रखने वालीं दीया कुमारी सीएम पद की रेस में भी शामिल थीं. इससे पहले दीया लोकसभा की राजसमंद सीट से सांसद थीं.
दीया महारानी गायत्री देवी की पोती हैं और उनका संबंध जयपुर के राजघराने से हैं. उनके पिता का नाम महाराजा सवाई भवानी सिंह और मां का नाम पद्मिनी देवी था. उनके पिता भवानी सिंह जयपुर के महाराजा थे. उन्होंने 1997 में नरेंद्र सिंह से कोर्ट मैरिज की थी. दीया कुमारी की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली औ जयपुर में हुई थी. उन्होंने लंदन में उच्च शिक्षा हासिल की.
कौन है डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा?
प्रेमचंद बैरवा दूदू से बीजेपी के विधायक हैं. दलित परिवार में जन्मे डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने 1955 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत थी. उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबूलाल नागर के खिलाफ जीत दर्ज की थी.
प्रेमचंद बैरवा ने 1995 से दूदू ब्लॉक में बीजेपी के संगठन में भी काम किया. वह बीजेपी के एससी मोर्चा में सह प्रभारी और महासभा के अध्यक्ष भी रहे हैं. वहीं, अगर बात करें शिक्षा की तो प्रेमचंद पीएचडी कर चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)