Rajasthan New Deputy CM: राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर जारी कयासों पर विराम लग गया है. बीजेपी ने मंगलवार (12 दिसंबर) को सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान किया. साथ ही राज्य में दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं. इनमें दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा का नाम शामिल है.


दीया कुमारी विद्याधर नगर से विधायक हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रेमचंद बैरवा दूदू विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. एक ओर जहां दीया कुमारी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं प्रेमचंद दलित परिवार से आते हैं.


सीएम की रेस में शामिल थीं दीया कुमारी
राजस्थान विधानसभा चुनाव में दीया कुमारी ने विद्याधरनगर सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की थी. राजघरान से संबंध रखने वालीं दीया कुमारी सीएम पद की रेस में भी शामिल थीं. इससे पहले दीया लोकसभा की राजसमंद सीट से सांसद थीं.


दीया महारानी गायत्री देवी की पोती हैं और उनका संबंध जयपुर के राजघराने से हैं. उनके पिता का नाम महाराजा सवाई भवानी सिंह और मां का नाम पद्मिनी देवी था. उनके पिता भवानी सिंह जयपुर के महाराजा थे. उन्होंने 1997 में नरेंद्र सिंह से कोर्ट मैरिज की थी. दीया कुमारी की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली औ जयपुर में हुई थी. उन्होंने लंदन में उच्च शिक्षा हासिल की.


कौन है डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा?
प्रेमचंद बैरवा दूदू से बीजेपी के विधायक हैं. दलित परिवार में जन्मे डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने 1955 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत थी. उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबूलाल नागर के खिलाफ जीत दर्ज की थी. 


प्रेमचंद बैरवा ने 1995 से दूदू ब्लॉक में बीजेपी के संगठन में भी काम किया. वह बीजेपी के एससी मोर्चा में सह प्रभारी और महासभा के अध्यक्ष भी रहे हैं. वहीं, अगर बात करें शिक्षा की तो प्रेमचंद पीएचडी कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें- पहली बार के MLA भजनलाल शर्मा को CM बना राजस्थान में भी BJP ने किया सरप्राइज, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम | बड़ी बातें