Rajasthan News: महिला कर्मियों को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार, कही ये बड़ी बात
Govind Singh Dotasara News: भारतीय जनता पार्टी ने महिला कर्मियों को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि उनका यह बयान दूषित मानसिकता को दर्शाता है.

BJP Attacks On Govind Singh Dotasara: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के उस बयान पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने उन पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि ''अधिक महिला कर्मचारियों वाले स्कूलों में झगड़े अधिक होते हैं.'' भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने बुधवार को डोटासरा पर महिला विरोधी बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मंत्री की दूषित मानसिकता को दर्शाता है. अलका गुर्जर ने कहा, ''उनके (डोटासरा) द्वारा दिया गया बयान महिला विरोधी है और उनकी दूषित मानसिकता को दर्शाता है. आज महिलाएं हर क्षेत्र और हर काम में पुरुषों से अधिक सक्षम हैं.''
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में डोटासरा ने की थी टिप्पणी
डोटासरा ने यह कथित टिप्प्णी अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में की थी. इसके एक वीडियो में डोटासरा यह कहते सुने गए, ''विभाग का मुखिया होने के नाते एक बात मैं कहना चाहूंगा कि आपके आपस में झगड़े बहुत होते हैं. जहां महिला स्टाफ (कर्मचारी) अधिक संख्या में होता है वहां कभी प्रिंसीपल सेरीडान सिरदर्द की गोली लेगी तो कभी कोई दूसरी टीचर. कभी लेट (देर) आने का झगड़ा, कभी जल्दी आने का झगड़ा.''
क्या कहा था डोटासरा ने
डोटासरा ने आगे कहा था, ''मेरा मानना है कि अगर आप इन छोटी छोटी चीजों को ठीक कर लें तो आप हमेशा खुद को पुरुषों से आगे पाएंगी.'' राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि मंत्री के इस 'मूर्खतापूर्ण' बयान की हम सब निंदा करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

