एक्सप्लोरर
राजस्थान में अब 800 रुपये में होगा कोरोना का RT-PCR टेस्ट, सीएम गहलोत ने किया एलान
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की सारी जांच केवल आरटी-पीसीआर किट के जरिए हो रही हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे विश्वसनीय जांच है.
![राजस्थान में अब 800 रुपये में होगा कोरोना का RT-PCR टेस्ट, सीएम गहलोत ने किया एलान Rajasthan: now Corona's RT-PCR test will be done for Rs 800, CM Gehlot announced राजस्थान में अब 800 रुपये में होगा कोरोना का RT-PCR टेस्ट, सीएम गहलोत ने किया एलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/26201004/rajasthan-cm-ashok-gehlot.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(File-Photo)
जयपुर: राजस्थान में प्राइवेट लैब में कोरोना वायरस से संक्रमण की आरटी-पीसीआर टेस्ट अब 1200 रुपये की बजाय 800 रुपये में होगी. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर जांच किट की लागत में कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि शुरू में प्राइवेट लैब में कोविड-19 जांच का शुल्क 2200 रुपये था, जिसे बाद में सरकार ने 1200 रुपये तय किया. उन्होंने कहा, "किट की लागत में कमी को देखते हुए अब राज्य सरकार सभी निजी प्रयोगशालाओं को यह जांच 1200 रुपये के बजाय 800 रुपये में करने को पाबंद करेगी."
गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की सारी जांच केवल आरटी-पीसीआर किट के जरिए हो रही हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे विश्वसनीय जांच है. गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए छह जिलों (हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, राजसमन्द (नाथद्वारा), टोंक व बूंदी में कोरोना वायरस जांच की प्रयोगशालाओं का लोकार्पण किया.
इसके साथ ही उन्होंने जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में कैंसर इलाज के लिए नये वार्ड, ऑर्थोपेडिक थिएटर व एक्यूट केयर वार्ड की रेनोवेशन-अल्टरेशन (मरम्मत) और कैंसर वार्ड के इंटीरियर कार्य का लोकार्पण भी किया.
गहलोत ने अपने संबोधन में राज्य के विपक्षी दलों से नकारात्मक राजनीति व बयानबाजी नहीं करने की अपील की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)