(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Omicron Cases: तेज़ी से पैर पसार रहा ओमिक्रोन, महाराष्ट्र में 7 और राजस्थान में मिले 9 नए मामले, पांच राज्यों तक फैला नया वेरिएंट
Omicron Case News: जयपुर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के नौ मामले सामने आए हैं. दक्षिण अफ्रीका से लौटे चार लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट मिला है, उन चारों लोगों आरयूएचएस में भर्ती कराया गया.
Omicron Case News: राजस्थान के जयपुर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के नौ मामले सामने आए हैं. दक्षिण अफ्रीका से लौटे चार लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट मिला है, उन चारों लोगों को आरयूएचएस में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा इन लोगों के संपर्क में आने वाले पांच और लोगों में भी ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ ही अब देश में इस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 21 तक पहुंच गई है. चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि संक्रमित लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग से नौ लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
गालरिया ने बताया कि विभाग ने दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के सभी चार सदस्यों को पहले ही आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवा दिया था. उनके संपर्क में आए पांच अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं इन्हें भी आरयूएचएस में भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार सहित उनके संपर्क में आए 34 लोगों के नमूने लिए गए थे, जिनमें से नौ लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 25 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. उन्होंने बताया कि परिवार के संपर्क में सीकर जिले के अजीतगढ़ का एक परिवार भी आया था, उन सभी की भी जांच करायी गई है लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. उन्होंने बताया की सम्पर्क में आए सभी लोगों की व्यापक स्तर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर नमूने लिए जा रहे हैं.
शादी समारोह में शामिल होने आए थे
शादी समारोह में शामिल होने के लिए 25 नवम्बर को दक्षिण अफ़्रीका से जयपुर आए थे. इस परिवार ने जयपुर के जनता कोलोनी में रहने वाले अपने रिश्तेदार परिवार से मुलाक़ात भी की थी और इसकी वजह से इस परिवार के पांच लोगों में ओमिक्रोन संक्रमण पाया गया है. जयपुर में ये सभी लोग सिटी पैलेस में एक शादी में इकट्ठा हुए थे और इसमें शामिल होने के लिए दिल्ली से लोग भी आए थे.
कैसी हालत है मरीज़ों की
जयपुर के सीएमएओ नरोत्तम शर्मा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि शादी समारोह में शामिल हुए सभी लोगों के विवरण लेकर उनकी जांचे करवाई जा रही हैं और इसी सिलसिले में दिल्ली प्रशासन को भी लिखा जा चुका है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती परिवार के सभी चार सदस्यों का 3 दिसंबर को एचआर सिटी स्कैन करवाया गया. सभी की एचआर सिटी रिपोर्ट सामान्य है. इनके लंग्स में किसी तरह का इंफेक्शन नहीं पाया गया है. जिस दिन से ये भर्ती हैं, उस दिन या उससे पहले इनमें किसी तरह के खांसी, बुखार, जुकाम, खराश या अन्य लक्षण नहीं हैं.
देश में पैर पसार रहा नया वेरिएंट
ओमिक्रोन वेरिएंट देश के लिए बड़े खतरे के तौर पर उभरता दिख रहा है. कर्नाटक और गुजरात के शुरुआती मामलों के बाद अब इसने तेज़ी से अपना प्रसार शुरू कर दिया है. रविवार को नए वेरिएंट से दिल्ली में एक शख्स संक्रमित पाया गया. इसके बाद महाराष्ट्र से खबर आई कि वहां भी 7 और लोग इस वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं, बता दें कि एक शख्स महाराष्ट्र में पहले ही संक्रमित हो चुका है. अब शाम तक राजस्थान भी उन राज्यों में शुमार हो गया जहां इस वेरिएंट से लोग संक्रमित पाए गए हैं.
पांच राज्यों में फैला ओमिक्रोन वेरिएंट
- राजस्थान में नौ मामले
- महाराष्ट्र में आठ मामले
- कर्नाटक में दो मामले
- गुजरात में एक मामला
- दिल्ली में एक मामला
अब तक संक्रमित हुए शख्स कहां से लौटे ?
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में जो पहला शख्स ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हुआ था उनकी उम्र 33 साल है और वो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटा था. इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमित मिले दोनों लोगों की उम्र 66 साल और 46 साल थी और ये भी दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. जबकि गुजरात में 72 वर्षीय शख्स में नया वेरिएंट मिला था. बुज़ुर्ग हाल ही में ज़िम्बाब्वे से लौटे थे. आज दिल्ली में भी इस वेरिएंट ने दस्तक दी. तंज़ानिया से लौटा एक शख्स नए वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है. जयपुर में जो लोग संक्रमित हुए हैं उनमें से चार लोग दक्षिण अफ्रीका से ही लौटे हैं, जबकि बाकी लोग इस परिवार के संपर्क में आए थे.