Rajasthan Road Accident: राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 5 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए. जानकारी के अनुसार यह हादसा ट्रैक्टर और एक ट्रक के आपस में टकराने से हुआ है.
पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि गुजरात से राजस्थान के जैसलमेर में रामदेवरा मंदिर के दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रैक्टर की ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 से ज्यादा की मौत हो गई है. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस पर शोक व्यक्त किया है. पीएमओ की ओर से भीषण सड़क हादसे को लेकर किए गए एक ट्वीट में लिखा गया कि 'राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. दुख के इस घड़ी में हमारी संवेदना सभी परिवारों के साथ हैं.' साथ ही पीएमओ ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राजस्थान के पाली जिले में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उपराष्ट्रपति के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि 'राजस्थान के पाली में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'
राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है. सतीश पूनिया ने राज्य सरकार से जैसलमेर में रामदेवरा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ेंः
CBI Raids: मनीष सिसोदिया के घर से निकली CBI की टीम, 12 घंटों तक चली छापेमारी