Rajasthan Paper Leak: 'कई राज्यों में होते हैं पेपर लीक, राजस्थान देश का इकलौता स्टेट नहीं', बोले CM अशोक गहलोत
RPSC Paper Leak News: सीएम ने कहा मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं, लेकिन अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाले लोगों का चयन नहीं होने दूंगा.
RPSC Paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का शनिवार को सामान्य ज्ञान का पेपर आउट हो गया. इसके बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर है. वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कई राज्यों में पेपर लीक हुए हैं, राजस्थान देश का इकलौता स्टेट नहीं है. पेपर लीक होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कई राज्यों में पेपर लीक होते हैं, लेकिन देश में राजस्थान ऐसा पहला राज्य है, जिसने लोगों को जेल में डाल रखा है. वहीं अन्य राज्यों में तो ऐसे मामलों में कार्रवाई तक नहीं होती.
आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो। बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 24, 2022
1/2
मैं परीक्षार्थियों की परेशानी महसूस कर सकता हूं- सीएम
इसके साथ ही सीएम ने कहा मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं, लेकिन अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाले लोगों का चयन नहीं होने दूंगा. राजस्थान में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान का पेपर शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद राज्य सरकार ने इस परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया.
सीएम ने आगे कहा कि दुर्भाग्यवश कई ऐसे गैंग बने हैं जो छात्रों को मिसलीड करते हैं. ऐस परीक्षार्थियों पर भी कार्रवाई होगी जो इसमें शामिल थे ताकि भविष्य में वो ऐसे किसी कार्य में शामिल ना हो.
दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं पर राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 24, 2022
इससे पहले भी हुए पेपर लीक
सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए 13 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा होनी है, जिन्हें अपना भविष्य में खतरे में लग रहा है. पेपर लीक से उम्मीदवारों का गुस्सा फूट पड़ा है. शनिवार (24 दिसंबर 2022) को छात्रों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रोटेस्ट किया. इस दौरान छात्रों ने नारे लगाए. गौरतलब है कि हाल ही में वन रक्षक भर्ती का पर्चा लीक हुआ था.
ये भी पढ़ें:
Bharat Jodo Yatra: कुत्ते से लेकर गाय तक.. लाल किले से राहुल गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें