Rajasthan Petrol Diesel Price: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी करने का फैसला किया है. मंगलवार रात 12 बजे से प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्रमश: चार और पांच रुपये प्रति लीटर कम होंगे. इससे पहले केंद्र ने दिवाली से एक रोज़ पहले तीन नवंबर को पेट्रोल पर पांच रुपये और डीज़ल पर 10 रुपये की कटौती की थी.


अशोक गहलोत ने इस फैसले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी. इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी."






राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस समय एक लीटर पेट्रोल 111 रुपये 10 पैसे और डीजल 95 रुपये 71 पैसे की दर से बिक रही है. 


Kartarpur Sahib Corridor Reopen: 17 नवंबर से दोबारा खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, अमित शाह ने कहा- बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को होगा फायदा


Purvanchal Expressway Launch: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की मिली सौगात, PM मोदी ने कहा- पहले UP में था माफियावाद... जानें 10 बड़ी बातें