राजस्थान: पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 60 साल बाद देश ने सही दिशा पकड़ी है
पीएम मोदी ने कहा है कि बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है. अब उनको किसी भी हालत में यहां फिर से देखने का भी मौका नहीं देना है.
अजमेर: राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होगा और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे. इससे पहले आज राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, ''वोट बैंक की राजनीति करने वालों को हिंदुस्तान के किसी कोने में नहीं घुसने दीजिए.''
वोट बैंक की राजनीति का खेल करती है कांग्रेस- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ''हम 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं. एक तरफ वोट बैंक की राजनीति का खेल चलता है, दूसरी तरफ सबका साथ-सबका विकास का सिद्धांत है. जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं उन्हें कभी हिंदू-मुस्लिम का खेल करने में मजा आता है तो कभी अगड़े-पिछड़े का खेल करने में मजा आता है. कभी अमीर कभी गरीब. जहां मौका मिले टुकड़े करो, दरार पैदा करो. वो लड़ते रहेंगे. एक को गला लगाकर अपना चुनावी उल्लू सीधा करते रहेंगे. ये वोट बैंक की राजनीति का खेल करते रहते हैं. तोड़ना सरल होता है. जोड़ने के लिए जिंदगी लगानी पड़ती है. हम जोड़ने वालों में हैं. वो तोड़ने वालों में हैं.
60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है- मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, ''बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है. अब उनको किसी भी हालत में यहां फिर से देखने का भी मौका नहीं देना है.'' उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा. मोदी ने कहा, ''सर्जिकल स्ट्राइक मेरे देश वीर जवानों का बहुत बड़ा पराक्रम था. कौन हिंदुस्तानी होगा जिनको हमारे वीरों पर गर्व न हो. क्या हो गया है कांग्रेस पार्टी को, क्या राजनीति ने आप लोगों को इतना नीचे धकेल दिया है.''
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें-
DEPTH: यदि ऐसा हुआ तो 'ब्रांड मोदी' के आगे हवा हो जाएगा 'राफेल विवाद' का मुद्दा
जम्मू कश्मीर: खाई में गिरी बस, 20 लोगों की मौत
मोदी के खिलाफ महागठंबधन को एक और झटका, एमपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी समाजवादी पार्टी
क्या है नोबेल पुरस्कार और कैसे मिलता है यह, जानिए पूरी प्रक्रिया