जयपुर: टशन दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वाले को लेकर राजस्थान पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने हथियारों के साथ तस्वीरें डालने वालों को हथकड़ी पहनाने की पूरी योजना बनायी है. राजस्थान पुलिस की स्पेशल सेल एटीएस और एसओजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी एसपी और आईजी को निर्देश दिया है कि वे हथियारों के साथ तस्वीरें पोस्ट कर आतंक फैलाने वालों की पहचान करें.
बीजेपी ने किया कांडा से किनारा करने का फैसला, सरकार में नहीं मिलेगी हिस्सेदारी- सूत्र
एसओजी के पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट और आरपीएएसए (राजस्थान प्रिवेंशन आफ एंटी सोशल एक्टिवीटीज एक्ट) के तहत तुरंत कार्रवाई की जायेगी. एडिशनल एडीजी (एटीएस और एसओजी) अनिल पालीवाल ने हाल ही में इस संबंध में आदेश जारी किये थे.
उन्होंने बताया कि रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को सोशल मीडिया पर सक्रिय ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है. लोगों में आतंक पैदा करने के लिये सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस तरह के बढते चलन पर लगाम लगाने के लिये यह कदम उठाया गया है. पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा सीमा से सटे क्षेत्रों में विभिन्न अपराधी गिरोह के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म विशेषतौर पर फेसबुक पर इस तरह की पोस्ट डालने में सक्रिय है.