कोटा: राजस्थान पुलिस के लिए काम करने वाले 37 वर्षीय ड्राइवर ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए कोटा में पुल से करीब 10 फुट नीचे चंबल नदी में कूदकर एक व्यक्ति को डूबने से बचा लिया. अधिकारियों ने इस बारे में बताया. कुन्हारी थाने में कार्यरत जीप ड्राइवर चेतराम चौधरी और कांस्टेबल राधेश्याम सांखला बुधवार की सुबह बूंदी रोड पर एक बाजार में कोविड-19 डयूटी पर तैनात थे. तभी उन्हें करीब एक किलोमीटर दूर कुन्हारी पुल से चंबल नदी में एक व्यक्ति के कूदने की सूचना मिली.
कांस्टेबल सांखला ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद वे वहां पहुंच गए. सांखला के अनुसार, चौधरी तुरंत पुलिस वाहन से बाहर निकले और बिना कुछ सोच विचार किए नदी में छलांग लगा दी. बूंदी जिले के तिखरिया कलान गांव के निवासी चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''मैं किसी तरह वहां पहुंच गया और डूब रहे व्यक्ति को पकड़ लिया. उसकी जान बचाकर मुझे बहुत खुशी मिली.''
कुन्हारी थाने के प्रभारी गंगा सहाय शर्मा ने कहा कि आरंभिक जांच से पता चला कि शहर के डडवाडा इलाके के 32 वर्षीय मोहित ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की और चौधरी ने उसे बचा लिया.
Coronavirus Live Updates: कोरोना केस में विस्फोट, यूपी के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान किसे-किसे छूट, कैसे बनेगा बनेगा ई पास, जानें सबकुछ