Rajasthan Crisis Live Updates: लोग राजस्थान में कांग्रेस सरकार से नाराज हैं, कोई ताकत इसे बचा नहीं सकती- BJP
राजस्थान में आज कांग्रेस के विधायक दल की फिर बैठक खत्म हो गई है और सचिन पायलट इस बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे. इसके बाद कांग्रेस ने सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया है और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी बर्खास्त कर दिया है. वहीं गोविंद सिंह को राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है.
LIVE
Background
Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में चल रही सियासी उठापठक थमने का नाम नहीं ले रही है और ये आज भी जारी रहेगी. राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कल कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में हिस्सा नहीं लिया और जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता के बाद पार्टी सूत्रों की तरफ से दावा किया गया कि कांग्रेस के पास 106 विधायक हैं और राज्य में कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है.
अब इसी कड़ी में आज कांग्रेस विधायक दल की एक और बैठक आज सुबह होने जा रही है. पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि नाराज चल रहे उप मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और अन्य कई विधायक इसमें शामिल होंगे.
उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुलकर बगावत कर चुके उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उनके संपर्क में हैं.
सचिन पायलट ने रविवार को अशोक गहलोत के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया था और दावा किया था कि उनके पास 30 से अधिक विधायकों का समर्थन है और अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में आ चुकी है.