Sachin Pilot Meets Sonia Gandhi: राजस्थान (Rajasthan) में मचे सियासी घमासान के बीच गुरुवार (29 सितंबर) को सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. इस मुलाकात से पहले दिन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. सोनिया गांधी से मिलने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि सोनिया गांधी से हमने बात की है. उन्होंने हमारी सारी बातों को सुना. हम सब चाहते हैं कि 2023 का विधानसभा चुनाव हम मिलकर लड़े. हमें यकीन है कि हम दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. मेरी पहली प्राथमिकता राजस्थान है. हम सबको मिलकर काम करना पड़ेगा, राजस्थान के मामले में जो भी फैसला होगा, वो सबको स्वीकार्य होगा. 


इस समय सोनिया गांधी के घर पर लगातार मुलाकातों का दौर चल रहा है. प्रियंका गांधी भी गुरुवार को सोनिया गांधी के आवास पर पहुंची हैं. सोनिया गांधी से अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. अशोक गहलोत ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. साथ ही जयपुर में हुए हंगामे के लिए सोनिया गांधी से माफी मांगी है. इसके अलावा, गहलोत गुट सचिन पायलट खेमे के किसी भी शख्स को मुख्यमंत्री पद सौंपे जाने के पक्ष में नहीं है. इधर, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि राजस्थान में सीएम कौन होगा इसका फैसला एक या दो दिन में हो जाएगा.


सोनिया से मिलने के बाद गहलोत ने क्या कहा?


जयपुर में जादूगरी दिखाने के बाद आज गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं पिछले 50 सालों से कांग्रेस का वफादार सिपाही रहा हूं. जो घटना दो दिन पहले हुई उसने हम सबको हिलाकर रख दिया. मुझे जो दुख है वो मैं ही जान सकता हूं. पूरे देश में यह संदेश चला गया कि मैं मुख्यमंत्री बने रहना चाहता हूं इसलिए यह सब हो रहा है.


उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से ऐसी स्थिति बन गई कि प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. हमारी परंपरा है कि एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया जाता है. दुर्भाग्य से ऐसी स्थिति बन गई कि प्रस्ताव पारित नहीं पाया. मैं मुख्यमंत्री हूं और विधायक दल का नेता हूं, यह प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. इस बात का दुख मुझे हमेशा रहेगा. मैंने सोनिया गांधी से माफी मांगी है.’’


सचिन पायलट ने नहीं खोले हैं पत्ते


फिलहाल, सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उनके बारे में सिर्फ कायास ही लगाए जा रहे हैं. उनका कोई ऐसा बयान भी नहीं आया है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सके कि उनका अगला कदम क्या होगा? अभी उन्होंने सिर्फ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन रेगिस्तान की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा, ये आने वाला वक्त ही बताएगा.


ये भी पढ़ें-


Congress President Election: गहलोत अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर, सीएम पर सस्पेंस, सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए पहुंचे पायलट | 10 बड़ी बातें


Congress President Election: गहलोत आउट, दिग्विजय और शशि थरूर के अलावा कौन-कौन रेस में, जानिए यहां