राजस्थान: सियासी विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत- 'ऑटो पायलट' और 'लड़ाकू पायलट' के बीच का है संघर्ष
केंद्रीय मंत्री और राजस्थान से बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ‘ऑटो पायलट’ पर है क्योंकि मुख्यमंत्री पायलट के पीछे पड़े हैं.
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और असंतुष्ट कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष को ‘ऑटो पायलट’ और एक ‘लड़ाकू पायलट’ के बीच की लड़ाई बताया. गहलोत पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि उनका हर बयान ‘‘कांग्रेस पर गांधी परिवार के प्रभुत्व’’ को साबित करता है.
गहलोत सरकार को बताया 'ऑटो पायलट'
शेखावत ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सियासी लड़ाई एक ऑटो पायलट और लड़ाकू पायलट के बीच का संघर्ष है.’’
इससे पहले शेखावत ने ही मंगलवार को गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजस्थान सरकार ‘ऑटो पायलट’ पर है क्योंकि मुख्यमंत्री पायलट के पीछे पड़े हैं.
सचिन पायलट को बुधवार को राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. पायलट ने पार्टी की ओर से बुलाई गई विधायक दल की बैठकों में हिस्सा नहीं लिया था और न ही कांग्रेस नेतृत्व की ओर से मनाने के प्रयासों के बावजूद मानने को तैयार नहीं हुए थे.
सदस्यता खत्म करने का नोटिस
हालांकि, तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए पायलट ने कहा कि वो बीजेपी में कभी नहीं जाएंगे, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने अगले कदम को लेकर भी कुछ साफ नहीं किया है.
वहीं, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने पायलट और उनके समर्थन में रहे कांग्रेस के 18 विधायकों की अयोग्य घोषित करने का नोटिस दिया, जिसके खिलाफ पायलट और अन्य विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.
ये भी पढ़ें सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों की याचिका पर राजस्थान HC में सुनवाई आज, विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस को दी है चुनौती कुलभूषण जाधव मामला: कॉन्सुलर एक्सेस को लेकर एक बार फिर पाक ने किया छलावा, नहीं करने दी बेरोक मुलाकात