Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस के विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है जिसमें सीएम अशोक गहलोत के इस्तीफे की संभावना और नए सीएम के नाम का ऐलान होने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन इस बीच गहलोत समर्थक विधायकों के सामूहिक इस्तीफे की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि करीब 82 विधायक एक साथ इस्तीफा लेकर स्पीकर के घर रवाना हुए हैं. इस बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन और सचिन पायलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायक दल की इस मीटिंग में विधायकों ने कहा है कि अगर सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में केंद्र में जाते हैं और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देते हैं तो नया सीएम उन 102 विधायकों में से बनाया जाए जो पायलट की सरकार गिराने की कोशिश के दौरान कांग्रेस के साथ खड़े थे. कहा जा रहा है कि सीएम के रूप में सचिन पायलट के नाम पर गहलोत खेमा बगावत पर उतर चुका है.
बीजेपी ने ली चुटकी, ट्वीट कर कसा तंज
इसपर, बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर ने तंज कसा है और ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस में जारी अंतर्द्वंद्व का संघर्ष अंतहीन है. जुलाई 2020 के बाद अब एक बार फिर कौरवों की A और B टीम आमने-सामने है और जादूगर की जादूगरी में सिर-फुटौवल चरम पर है. वहीं राजस्थान की जनता को फिर से भगवान भरोसे छोड़ दिया है.
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि शह और मात के इस खेल में जीत का सेहरा किसी के भी सिर सजे, लेकिन हार तो 7 करोड़ प्रदेशवासियों की भावनाओं और विश्वास की ही होगी.
कांग्रेस नेता ने कही बड़ी बात
राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद CM बदलने की बात होगी. 102 विधायकों में से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत इसका फैसला करेंगे.