Rajasthan Politics News : गहलोत गुट के कांग्रेस नेता खिलाड़ी लाल बैरवा ने की पायलट को सीएम बनाने की पैरवी
Rajasthan Politics News : बैरवा ने पायलट को सीएम बनाने की पैरवी करते हुए कहा कि पायलट युवा हैं और देश भर में लोकप्रिय हैं. पायलट कांग्रेस में गांधी परिवार के करीबी भी हैं.
Rajasthan Politics News : राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने पायलट के खिलाफ सीएम अशोक गहलोत के बयानों के लिए उन पर निशाना साधा है और पायलट को सीएम बनाने की पैरवी की है. बैरवा ने कहा कि गुजरात चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा के बाद राजस्थान का फैसला हो जाएगा.
बैरवा ने कहा कि गहलोत वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें पार्टी ने बहुत कुछ दिया है अगर आलाकमान उन्हें बदलना चाहता है तो उन्हें परेशान नहीं होना चाहिए. गहलोत का बयान दुखदाई है. गहलोत की बातों से बगावत का संदेश जाता है.
पायलट की खूबियां गिनाईं
बैरवा ने दावा किया कि आलाकमान ने सब कुछ तय किया हुआ है, सही समय पर सब हो जाएगा. जिस दिन एक–एक विधायक से बात की जाएगी, उस दिन साफ हो जाएगा कि कौन किसके साथ है. पायलट युवा हैं और देश भर में लोकप्रिय हैं. पायलट गंभीर नेता हैं और कांग्रेस में गांधी परिवार के बाद सबसे लोकप्रिय हैं. एक अहम बात यह है कि बैरवा 2020 में पायलट के साथ बगावत करने वाले डेढ़ दर्जन विधायकों में शामिल नहीं थे.
आज की तारीख में ऐसा कौन सा चेहरा है, जो उनके बराबर है
बैरवा ने कहा कि जनता की भावना और आलाकमान के फैसले में मेरा भी मत है कि पायलट मुख्यमंत्री बनें. कारण कि वे उप मुख्यमंत्री रहे हैं. आज की तारीख में ऐसा कौन सा चेहरा है, जो उनके बराबर है. राजस्थान में सोशल इंजीनियरिंग के साथ नई टीम गठित कर दें. गहलोत दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष और पायलट यहां सीएम तो फिर हमें कौन हरा सकता है. बताते चलें, यह पहली बार नहीं है कि जब बैरवा खुलेआम पायलट को सीएम बनाने की मांग कर चुके हैं. यह तीसरी बार है, जब उन्होंने पायलट को सीएम बनाने की मांग की.
ये भी पढ़ेे : Delhi Liquor Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, मनीष सिसोदिया का नहीं है नाम