- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Rajasthan Politics Live Updates: BSP विधायकों को लेकर की गई बीजेपी की याचिका खारिज हुई
Rajasthan Politics Live Updates: BSP विधायकों को लेकर की गई बीजेपी की याचिका खारिज हुई
आज सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुनवाई हुई और सीपी जोशी ने अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी जिसे शीर्ष अदालत ने मंजूर कर लिया. बता दें कि पिछले कई दिनों से राजस्थान की राजनीति में उठापठक जारी है. इसकी शुरुआत सीएम अशोक गहलोत की बुलाई विधायक दल की बैठक से हुई जिसमें तात्कालिक डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने खेमे के विधायकों के साथ नहीं पहुंचे. इसके बाद जो सियासी रस्साकशी का दौर शुरू हुआ वो थमने का नाम नहीं ले रहा है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
27 Jul 2020 02:31 PM
बीजेपी के एक विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को एक याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने बीएसपी के 6 विधायकों के कांग्रेस के साथ हुए विलय को रद्द करने का अनुरोध किया था. आज इस याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनवाई की और बीएसपी विधायकों को लेकर की गई बीजेपी की याचिका खारिज कर दी.
आज राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान सरकार की वो फाइल वापस लौटा दी जिसमें विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की गई थी. राज्यपाल ने इस फाइल को लौटाने के बाद सरकार से कई सवालों पर स्पष्टीकरण भी मांगा है. कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत से पूछा है कि क्या वो विश्वास मत प्रस्ताव लाना चाहते हैं.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत से पूछा है कि वो विश्वास मत हासिल करना चाहते हैं या नहीं. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल पूछा गया है.
गुजरात के गांधीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है और देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है.
इसके अलावा कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन के तहत अलग-अलग राज्यों के राजभवन के सामने विरोध जता रही है. अब लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और छत्तीसगढ़ में पीएल पूनियां को हिरासत में ले लिया गया है.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल राजस्थान को छोड़कर कांग्रेस पार्टी ने देश के सभी राज्यों के राजभवनों के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया था. इसी मामले को लेकर राजधानी में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी को हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस ने एलान किया था कि सोमवार सुबह देश भर के राजभवनों यानी राज्यपालों, उप राज्यपालों के आवास के बाहर बीजेपी के खिलाफ "लोकतंत्र बचाओ- संविधान बचाओ" की मांग के साथ पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही राजस्थान के स्पीकर की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि वो अपनी याचिका वापस लेना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट ने जो फैसला सुनाया है उसके तहत उनकी याचिका निष्प्रभावी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अनुमति देते हुए कहा कि अदालत को इसमें कोई परेशानी नहीं है.
इस समय बड़ी खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी है और शीर्ष अदालत ने स्पीकर को याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी है.
11 बजे से राजस्थान को छोड़कर कांग्रेस पार्टी ने देश के सभी राज्यों के राजभवनों के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है. इस मामले को लेकर शुरू से बीजेपी पर हमलावर रही कांग्रेस ने एलान किया है कि सोमवार सुबह 11 बजे देश भर के राजभवनों यानी राज्यपालों, उप राज्यपालों के आवास के बाहर बीजेपी के खिलाफ "लोकतंत्र बचाओ- संविधान बचाओ" की मांग के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे.
खबरों के मुताबिक राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत की फाइल फिर लौटा दी है. अब से 10 मिनट बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी.
अब से 45 मिनट के बाद सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुनवाई होगी.
राजस्थान में सियासी संकट के ऊपर भले ही सचिन पायलट कुछ ज्यादा नहीं बोल रहे हैं लेकिन आज उन्होंने दो ट्वीट किए हैं जो सियासी घमासान से हटकर हैं. उन्होंने महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर उन्हें नमन किया है और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
उधर कांग्रेस ने एलान किया है कि सुबह 11 बजे देशभर के राजभवनों के बाहर बीजेपी के खिलाफ "लोकतंत्र बचाओ- संविधान बचाओ" की मांग के साथ कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी.
बीएसपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी करते हुए निर्देश दिया है कि विधानसभा में किसी भी तरह के ‘अविश्वास प्रस्ताव’ या किसी भी तरह की कार्यवाही में कांग्रेस के खिलाफ वोट करें. पार्टी ने ये व्हिप अपने छह विधायकों आर गुढ़ा, लखन सिंह, दीप चंद, जेएस अवाना, संदीप कुमार और वाजिब अली को जारी किया है. बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के छह विधायक चुनाव जीते थे और बाद में वे सभी कांग्रेस में शामिल हो गए.
राजस्थान के सियासी संकट में चले घटनाक्रम के तहत आज सुप्रीम कोर्ट में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुबह 11 बजे सुनवाई होनी है. दरअसल स्पीकर सीपी जोशी ने राजस्थान हाई कोर्ट के स्पीकर को सचिन पायलट खेमे के विधायकों पर कोई कार्रवाई न करने के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है.
बैकग्राउंड
Rajasthan Political Crisis Live Updates: राजस्थान की सियासी रस्साकशी के लिए आज का दिन बहुत अहम है. सुप्रीम कोर्ट राजस्थान मामले पर आज सुनवाई करेगा. सुनवाई सुबह 11 बजे शुरु होगी. कोर्ट को यह तय करना है कि राजस्थान हाई कोर्ट पायलट खेमे के विधायकों की याचिका पर सुनवाई कर सकता था या नहीं.
दरअसल राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दायर कर कहा है कि हाई कोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता के मसले पर उनके फैसले से पहले सुनवाई कर के उनके अधिकार क्षेत्र का हनन किया है. उधर स्पीकर के सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाने के बाद हाई कोर्ट ने भी 23 जुलाई को अपना फैसला टाल दिया है. ऐसे में राजस्थान के राजनीतिक सियासी संकट में सुप्रीम कोर्ट की भूमिका अहम हो गई है.
राजस्थान के पूरे सियासी संकट का अब तक का हाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक बुलाई पर सचिन पायलट गुट के विधायक इसमें शामिल नहीं हुए और कांग्रेस ने इसे लेकर विधानसभा स्पीकर से शिकायत कर दी. इसके बाद 14 जुलाई को स्पीकर ने सचिन पायलट खेमे के 19 विधायकों को नोटिस जारी किया जिसमें पूछा गया था कि क्यों न इन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाए और इसके लिए उन्हें जवाब देने के लिए 17 जुलाई तक का समय दिया गया. हालांकि सचिन पायलट खेमा इस नोटिस के खिलाफ 16 जुलाई को राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचा जिसने 17 जुलाई को सुनवाई की और 18 जुलाई के लिए सुनवाई तय की. इसके बाद 20-21 जुलाई को सुनवाई के बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसला 24 जुलाई के लिए सुरक्षित रख लिया और स्पीकर के नोटिस पर रोक लगा दी. हालांकि 22 जुलाई को विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए. 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे नहीं लगाया और हाई कोर्ट के मामले में सुनवाई करने से इंकार दिया लेकिन इस मामले पर सोमवार यानी आज सुनवाई का आदेश दिया.