एक्सप्लोरर

चुनाव परिणाम 2024

(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)

क्या कांग्रेस छोड़ेंगे? पदयात्रा पर निकले सचिन पायलट ने खुद दिया जवाब, अशोक गहलोत ने भी किया पलटवार | 10 बड़ी बातें

Rajasthan Congress: कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मुद्दों को लेकर जन संघर्ष पदयात्रा शुरू की है. इससे पहले उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ एक दिन का धरना भी दिया था.

Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बढ़ाते हुए गुरुवार (1 मई) को अपनी 'जन संघर्ष पदयात्रा' शुरू की. उनके इस मार्च के बाद कांग्रेस (Congress) में खलबली मच गई है. प्रदेश कांग्रेस ने इसे पायलट की निजी पदयात्रा करार दिया और कहा कि पार्टी संगठन से इसका कोई लेना देना नहीं है. सीएम गहलोत ने भी बिना नाम लिए पायलट पर निशाना साधा है. जानिए इस घटनाक्रम से जुड़ी बड़ी बातें.

1. यात्रा शुरू करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि उनकी ये पांच दिन की यात्रा भ्रष्टाचार के विरोध में है. अपनी आवाज उठाने, आपकी आवाज सुनने और जनता की आवाज बनने के लिए ये यात्रा निकाली जा रही है. एक महीने पहले ही पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार पर कार्रवाई ने करने को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ एक दिन का धरना दिया था. तब भी पार्टी की ओर से पायलट को वार्निंग दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे दरकिनार करते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

2. कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर सचिन पायलट ने कहा कि अटकलें लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. जो कुछ भी हो रहा है, वह सब आपके सामने है. मैं जो कुछ भी कहता या करता हूं, वह खुले तौर पर करता हूं. मैं लुका-छिपी नहीं खेलता. मेरी मांग वैचारिक है, व्यक्तिगत नहीं. कोई भी मुझ पर एक पद के लिए महत्वाकांक्षी होने का आरोप नहीं लगा सकता है. हर कोई मेरी राजनीति के बारे में जानता है. उन्‍होंने कहा क‍ि यात्रा क‍िसी व्यक्ति विशेष के विरोध में नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है. कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया इसलिए उसे वहां बहुमत मिलने वाली है. 

3. उन्होंने कहा कि हमने जब भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया और मैं चाहता था कि एक पारदर्शी तरीके से जांच हो और दूध का दूध-पानी का पानी हो जाए, लेकिन जिन लोगों को डर लग रहा था वे दूध और पानी छोड़कर दूध और नींबू की बात करने लगे. धीरे-धीरे साफ हो गया कि कार्रवाई नहीं होगी. मुझे सरकार से क्या दिक्कत थी मैं आराम से उपमुख्यमंत्री पद पर था, मैं चाहता तो आराम से अपना जीवन जीता, लेकिन मुझसे भ्रष्टाचार देखा नहीं जा रहा था इस वजह से में यह यात्रा कर रहा हूं. मुझे राजस्थान के युवाओं के भविष्य और उनके रोजगार की चिंता है, इस वजह से में ये जन संघर्ष पदयात्रा कर रहा हूं.

4. टोंक से विधायक पायलट ने कहा कि वह भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते रहेंगे. इस घोषणा के बाद लोगों ने मुझसे कहा कि आप इतनी कड़ी गर्मी में पदयात्रा करना चाहते हैं तो मैंने कहा राजनीति आग का दर‍िया है जिसे तैर कर पार करना पड़ेगा. सचिन पायलट ने कहा कि पिछले 45 सालों से मेरा परिवार जनसेवा के लिए राजनीति में है, हमारी निष्ठा एवं ईमानदारी पर विरोधी भी उंगली नही उठा सकते है.

5. ये यात्रा अजमेर से शुरू होकर जयपुर की ओर आएगी और लगभग 125 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान तिरंगा थामे पायलट के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की. पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी व स्थानीय नेता महेंद्र रालवता भी वहां मौजूद रहे. यात्रा के पोस्टरों में पायलट की तस्वीर के महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर, भगत सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर भी हैं.

6. पायलट ने पेपर लीक और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा और पूछा कि कटारा की संपत्ति पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया जबकि इसी मामले में एक अन्य आरोपी की जयपुर स्थित संपत्ति पर बुलडोजर चला था. इसके साथ ही पायलट ने पेपर लीक प्रकरण व वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया.

7. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए सचिन पायलट के बगावती तेवरों पर जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं नई पीढ़ी को भी सच्चाई पर जाना चाहिए. ये झूठी राजनीति करने वाले लोग, मैं समझता हूं खतरनाक लोग होते हैं. अपने स्वार्थ के अलावा उन्हें कुछ दिखता ही नहीं है. ना उन्हें पार्टी की चिंता होती है और ना ही देश और प्रदेश की.

8. मुख्यमंत्री गहलोत के इस संबोधन को सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. गहलोत ने कहा कि मैंने हमेशा सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. लोकतंत्र में वही सफल होता है जो सबको साथ लेकर चलता है. जो अपना-पराया करता है और गुट बनाता है वो जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता. एक कहावत है- दूसरों की लकीरों को मिटाने के बजाय एक बड़ी लकीर खींचो. मैंने हमेशा यही किया है.

9. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सचिन पायलट की पदयात्रा उनकी निजी यात्रा है और इसका पार्टी संगठन से कोई लेना देना नहीं है. ये कांग्रेस की यात्रा नहीं है. डोटासरा ने कहा कि पार्टी संगठन की यात्रा वह है जिसमें पार्टी का चिह्न हो और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरें हों या जब अखिल भारतीय कांग्रेस समिति या राज्य कांग्रेस समितियां ऐसी गतिविधि के लिए कोई कार्यक्रम देती हैं.

10. सचिन पायलट ने ये यात्रा ऐसे समय में शुरू की है जबकि मुख्‍यमंत्री गहलोत ने कुछ दिन पहले ही 2020 में बगावत करने वाले कांग्रेस विधायकों पर बीजेपी से करोड़ों रुपये लेने का आरोप लगाया था. गहलोत ने कहा था कि उस वक्त जिन विधायकों ने बीजेपी से पैसे लिए थे, उन्हें ये पैसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लौटा देने चाहिए. 

ये भी पढ़ें- 

Maharashtra Politics: '...तो शिंदे सरकार सत्ता में कैसे', महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोली कांग्रेस

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में कौन आगे, कौन पीछे, यहां देखें VIP नेताओं का हाल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में कौन आगे, कौन पीछे, यहां देखें VIP नेताओं का हाल
कौन बनेगा मुख्यमंत्री? महाराष्ट्र में CM पद के लिए उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे के नाम के लगे पोस्टर
कौन बनेगा मुख्यमंत्री? महाराष्ट्र में CM पद के लिए उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे के नाम के लगे पोस्टर
सरकार बनाने की ओर महायुति, लेकिन  क्या फिर शिंदे बनेंगे सीएम? एक्सपर्ट का चौंकानेवाला जवाब
सरकार बनाने की ओर महायुति, लेकिन क्या फिर शिंदे बनेंगे सीएम? एक्सपर्ट का चौंकानेवाला जवाब
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर किया ढेर, 46 रनों की बनाई बढ़त; जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर किया ढेर, 46 रनों की बनाई बढ़त
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra Election Result : चुनाव के नतीजों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे का टक्कर जारीAssembly Election Result : विधानसभा चुनावों के सबसे तेज नतीजे सिर्फ Abp News परUP Byelection Result : यूपी उपचुनाव में बुरी तरह पिछड़े अखिलेश यादव! | Akhilesh Yadav | CM YogiJharkhand Election Result : झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी से आगे निकली कांग्रेस!

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में कौन आगे, कौन पीछे, यहां देखें VIP नेताओं का हाल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में कौन आगे, कौन पीछे, यहां देखें VIP नेताओं का हाल
कौन बनेगा मुख्यमंत्री? महाराष्ट्र में CM पद के लिए उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे के नाम के लगे पोस्टर
कौन बनेगा मुख्यमंत्री? महाराष्ट्र में CM पद के लिए उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे के नाम के लगे पोस्टर
सरकार बनाने की ओर महायुति, लेकिन  क्या फिर शिंदे बनेंगे सीएम? एक्सपर्ट का चौंकानेवाला जवाब
सरकार बनाने की ओर महायुति, लेकिन क्या फिर शिंदे बनेंगे सीएम? एक्सपर्ट का चौंकानेवाला जवाब
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर किया ढेर, 46 रनों की बनाई बढ़त; जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर किया ढेर, 46 रनों की बनाई बढ़त
Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Results 2024: आ गया पहला रुझान, जानिए महाराष्ट्र-झारखंड में कौन आगे कौन पीछे
आ गया पहला रुझान, जानिए महाराष्ट्र-झारखंड में कौन आगे कौन पीछे
UP By-Election Results 2024 Live: यूपी उपचुनाव में बीजेपी की आंधी, अखिलेश की साइकिल की निकली हवा, जानें रुझानें का हाल
Live: यूपी उपचुनाव में बीजेपी की आंधी, अखिलेश की साइकिल की निकली हवा, जानें रुझानें का हाल
IPO Update: अमीर निवेशक नहीं लगा रहे आईपीओ में पैसा! एनटीपीसी ग्रीन-स्विगी-हुंडई मोटर तरस गए HNI इंवेस्टर्स के निवेश के लिए
अमीर निवेशक नहीं लगा रहे IPO में पैसा! एनटीपीसी ग्रीन-स्विगी-हुंडई मोटर तरस गए HNI इंवेस्टर्स के निवेश के लिए
Weekly horoscope: साप्ताहिक राशिफल में आपके लिए है विशेष, मेष, सिंह, कुंभ सहित जानें सभी राशियों का हाल
साप्ताहिक राशिफल में आपके लिए है विशेष, मेष, सिंह, कुंभ सहित जानें सभी राशियों का हाल
Embed widget