Jagdeep Dhankhar Rajasthan Visit: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बीते दिनों बुधवार (27 सितंबर) को राजस्थान के दौरे पर गए थे. वहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र, राजनीति और भ्रष्टाचार की बात करते हुए कहा,'भ्रष्टाचार असल में लोकतंत्र का हत्यारा है'.
उपराष्ट्रपति ने कहा भ्रष्टाचार लोकतंत्र और विकास का हत्यार है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उसने सत्ता के गलियारों में चहल कदमी करने वाले सत्ता के दलालों के प्रभाव को खत्म करने के लिए बहुत काम किया है. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स पिलानी) में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा,' भारत के विकास को गति देने के लिए तकनीकि शिक्षा बहुत ही अहम साथी है.
राजस्थान के सीएम बोले-मेहरबानी करें
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भले ही राजस्थान दौरे पर बिट्स पिलानी में शिक्षा और उसके महत्व से जुड़ी बातें की हों लेकिन उनका चुनावी राज्य का बार-बार दौरा करना सीएम अशोक गहलोत को रास नहीं आ रहा है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा, मैं उपराष्ट्रपति जी का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन उनको अब मेहरबानी करनी चाहिए क्योंकि वह संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं.
संवैधानिक लोगों पर दबाव नहीं बनाए केंद्र सरकार
राजस्थान के सीएम ने उनके दौरे पर ऐतराज जताते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बाकी संस्थाओं पर दबाव न बनाए और संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के दौरे ऐसी स्थिति पैदा न करे कि वह प्रचार लगने लगे. उन्होंने कहा, 'कल वह पांच जिलों में गए. एक ही दिन के अंदर पूरा राजस्थान छान मारा. ऐसा कभी होता है? आप जहां जा रहे हैं तो मिलने कौन आ रहा है? आपसे भाजपा के तमाम स्थानीय नेता मिलने आ रहे हैं? तो (आप) क्या संदेश देना चाहते हैं?'
ये भी पढ़ें: राजस्थान जीतने के लिए BJP का 'माइक्रो मैनेजमेंट' प्लान, 7 जोन में बांटा राज्य, इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी