Rajya Sabha Election: राजस्थान में सीट 4 और उम्मीदवार हैं पांच, सुभाष चंद्रा के आने से मुकाबला दिलचस्प, कांग्रेस का क्या है दावा, समझिए गणित
Rajasthan Rajya Sabha Election: राजस्थान में कांग्रेस का दावा है कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और उसके तीनों उम्मीदवारों का जीतना तय है. राजस्थान में एक उम्मीदवार को जीत के लिए 41 वोट चाहिए
Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान में भी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को लेकर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. प्रदेश की 4 सीटों के लिए आज मतदान है. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala), मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) और प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) को उच्च सदन में भेजने के लिए मैदान में उतारा गया है. वहीं बीजेपी की ओर से घनश्याम तिवारी (Ghanshyam Tiwari) और निर्दलीय के रूप में उद्योगपति सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) भी चुनावी मैदान में हैं.
राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए आज वोटिंग है. यहां उद्योगपति सुभाष चंद्रा के मैदान में आ जाने से चुनाव काफी रोचक हो गया है. इस कड़ी में राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी अपने कुनबे की घेराबंदी देर रात तक करती रही. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को उदयपुर से जयपुर शिफ्ट किया.
क्या राजस्थान में कांग्रेस एकजुट?
राजस्थान में कांग्रेस का दावा है कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और राज्यसभा चुनाव में उसके तीनों उम्मीदवारों का जीतना तय है. उदयपुर से कांग्रेसी विधायकों को जयपुर के होटल लीला में शिफ्ट किया गया. कल शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सभी विधायक जयपुर पहुंचे थे. वहीं बीजेपी ने भी अपने सभी विधायकों को देवी रतन रिसॉर्ट में शिफ्ट कर दिया, जहां कई विधायकों को योगा करते भी देखा गया.
क्या है सियासी गणित?
राजस्थान में राज्यसभा की कुल चार सीटों के लिए चुनाव हैं जबकि उम्मीदवार पांच हैं. राजस्थान में एक उम्मीदवार को जीत के लिए 41 वोट चाहिए. कांग्रेस के उम्मीदवार 3 हैं, इस लिहाज से 123 वोट की जरूरत है लेकिन उसके पास विधायक 108 हैं. यानी 15 वोट कम. उधर राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 1 उम्मीदवार उतारा है. पार्टी के पास 71 वोट है. यानी बीजेपी के पास 30 सरप्लस वोट हैं.
निर्दलीय विधायकों की क्या भूमिका?
राजस्थान (Rajasthan) में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) के आने से मुकाबला थोड़ा दिलचस्प हो गया है. यहां कांग्रेस के प्रमोद तिवारी की निर्दलीय सुभाष चंद्रा से टक्कर होगी. प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) के खेमे में कांग्रेस (Congress) के 26 विधायक बचे. RLD का 1 और CPM के 2 विधायकों का समर्थन ही है.
यानी कुल 29 वोट. जबकि बीजेपी के 30 और RLP के 3 वोट के साथ सुभाष चंद्रा रेस में आगे हैं. इस चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में 13 निर्दलीय हैं. ये जिधर जाएंगे, उनका राज्यसभा (Rajya Sabha) में पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: