जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को तीन और मौत दर्ज की गईं जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 443 हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण के 204 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 19,256 हो गई है जिनमें से 3,461 मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है.
जयपुर में अबतक सबसे ज्यादा मौत
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भरतपुर और झुंझुनू में एक-एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 443 हो गई है.
सिर्फ जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गई है, जबकि जोधपुर में 53, भरतपुर में 39, कोटा में 23, अजमेर में 19, बीकानेर में 16 और नागौर में 12 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 30 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.
अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 204 नए मामले सामने आए. इनमें बाड़मेर में 36, बीकानेर में 25, नागौर में 23, जयपुर में 17, डूंगरपुर में 13, जालौर व झुंझुनू में 11-11 और कोटा में आठ नए मामले शामिल हैं.
राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
देश में आए रिकॉर्ड मामले
वहीं शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 6 लाख 48 हजार के पार पहुंच गई, जबकि 18,655 लोगों ने अभी तक अपनी जान गंवा दी है.
देश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 22,771 मामले सामने आए, जबकि 442 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
ये भी पढ़ें
कोरोना अपडेट: देश में पहली बार एक दिन में आए 22 हजार से ज्यादा मामले, अबतक करीब साढ़े छह लाख लोग संक्रमित
अमेरिकाः जॉर्जिया में एक कुत्ते में मिला कोरोना वायरस, बीमारी बढ़ने पर मारा गया
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत, सामने आए 204 नए मामले
एजेंसी
Updated at:
04 Jul 2020 12:45 PM (IST)
राजस्थान में अभी भी 3 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं, जबकि लगभग 15 हजार मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं.
प्रदेश की राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 162 लोगों की मौत हो चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -