राजस्थान के खाद्य मंत्री का BJP पर तंज, कहा- कश्मीर फाइल्स की टिकट बांट रही थी पार्टी, पेट्रोल पर भी बांटे कूपन
मंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेता कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बात कर रहे हैं लेकिन जब पंडितों का पलायन हो रहा था तब केंद्र में बीजेपी की सरकार थी.
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर एक तरफ जहां बीजेपी के कई नेता अलग अलग राज्यों में टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते दामों को लेकर राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर तंज कसा है.
उन्होंने बीजेपी को रावण भक्त बताते हुए कहा कि बीजेपी का झूठ ज्यादा चलने वाला नहीं है. दरअसल राजस्थान के खाद्य मंत्री ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘BJP के नेता द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कराने की मांग कर रहे हैं, फिल्म की टिकटें बांटते फिर रहे थे. लेकिन उन्हें पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के कूपन भी बांटने चाहिए.’
After polls, BJP increased petrol & diesel prices. They're 'Ravan Bhakts' not 'Ram Bhakts'. They should distribute coupons for petrol, diesel just how their ministers distribute movie tickets for 'The Kashmir Files': Rajasthan Minister Pratap Singh Khachariyawas in Jaipur (28.03)
— ANI (@ANI) March 29, 2022
ज्यादा दिन नहीं चलेगा बीजेपी का झूठ
मंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेता कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बात कर रहे हैं लेकिन जब पंडितों का पलायन हो रहा था तब केंद्र में बीजेपी की सरकार थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि हिंदु मुसलमान लड़ें, सिख ईसाई में बंटवारा हो और हमारी दुकान चलती रहे, लोग महंगाई व बेरोजगारी से मरे इससे कोई मतलब नहीं.
15वीं विधानसभा का यह सातवां सत्र शुरू
बता दें कि मौजूदा राजस्थान विधानसभा के सातवें सत्र की कार्यवाही सोमवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. राज्य की 15वीं विधानसभा का यह सातवां सत्र नौ फरवरी को शुरू हुआ था. इस दौरान जहां राज्यपाल का अभिभाषण हुआ वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2022.23 के लिए राज्य का आम बजट व कृषि बजट भी पेश किया. इस दौरान कुल 24 दिन सदन की बैठक हुई.
ये भी पढ़ें:
जो बाइडेन ने व्लादिमीर पुतिन को लेकर दिए अपने बयान पर दी सफाई लेकिन माफी से किया 'इनकार'
नाटो को मजबूत करने के लिए अमेरिका ने उठाया कदम, नौसेना के छह विमान तैनात किए