Congress Rally: राजस्थान में रीट के अभ्यर्थी रीट 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग कर रहे हैं. वहीं जेईएन परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जयपुर के गांधीनगर में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा हैं. वहीं इसी बीच अब अपनी मांगें मनवाने के लिए इन बेरोजगार युवाओ ने कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ महारैली' का विरोध किया है. बेरोजगारों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो जयपुर में प्रस्तावित रैली के दौरान राहुल गांधी को जयपुर में नहीं घुसने दिया जाएगा.


राहुल गांधी को युवाओं के रोजगार पर ध्यान देना चाहिए- छात्र नेता


छात्र नेता महेंद्र शर्मा का कहना है कि युवाओं पर राजनीति करने वाले राहुल गांधी को युवाओं के रोजगार पर ध्यान देना चाहिए. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और बेरोजगार लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांगों को शीघ्र माना जाए, वरना वे कांग्रेस की रैली का जोरदार विरोध करेंगे.


उल्लेखनीय है कि बेरोजगारों ने विभिन्न मांगों को लेकर यूपी के लखनऊ में 6 दिन तक धरना प्रदर्शन किया था. बाद में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौर के सहयोग पर बेरोजगारों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता हुई, जिसके बाद बेरोजगारों ने लखनऊ में धरना प्रदर्शन स्थगित किया.


सरकार और बेरोजगारों के बीच जद्दोजहद जारी


बता दें कि राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने भर्ती रीट और जेईएन भर्ती समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी के संबंध में जहां 21 सूत्रीय मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि उनकी कुछ मांगों पर सरकार की ओर से सहमति जता दी गई है. लेकिन अभी भी कई मुद्दे है, जिन पर सरकार और बेरोजगारों के बीच जद्दोजहद जारी है.


यह भी पढ़ें-


ABP News C Voter Survey: यूपी में बीजेपी वहीं, अखिलेश की सपा को मिली बढ़त, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े


PM Modi Twitter Account Hack: हैक हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट, बिटकॉइन को लेकर लिखी गई थी ये बात