जयुपर: राजस्थान कांग्रेस के भीतर जारी आंतरिक कलह का अंत हो गया है. सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया. नाराजगी दूर होने के बाद पाटलट की गहलोत से ये पहली मुलाकात थी. दोनों नेता गर्मजोशी से मिले. दोनों की तस्वीरों पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं.
इस बैठक के बाद सचिन पायलट ने एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा, “आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जी, प्रभारी अविनाश पांडे जी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी सहित साथी विधायकों के साथ विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया. राजस्थान की जनता के हित और किए गए वादों के अनुरूप कार्य करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है.”
कांग्रेस विधानसभा में लाएगी विश्वास प्रस्ताव
कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक में यह घोषणा की गयी कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने विधायकों से अब तक हुई बातों को भूलकर आगे बढ़ने को कहा. सीएम ने आश्वस्त किया कि सभी विधायकों की शिकायतें दूर होंगी. बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी एकजुट है और विधानसभा में एकजुटता से मुकाबला करेगी.
बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक हुई तो बीजेपी और उसके घटक दल ने भी बैठक की. बीजेपी ने एलान किया कि वो विधानसभा में गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.
कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां पूरी
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विधानसभा सूत्रों ने बताया पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र शुक्रवार 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से होगा. इसमें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखते हुए विधान सभा में पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं. इस बार विधान सभा सत्र के दौरान दर्शक, विशिष्ट और अध्यक्ष दीर्घा के लिए प्रवेश पत्र नहीं बनाए जाएंगे.