नई दिल्ली: राजस्थान के श्रीगंगानगर के ज़िला मजिस्ट्रेट ने सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के चलते उपखंड श्रीगंगानगर, करणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ और घडसाना से सटी हुई भारत पाकिस्तान सीमा के दो किलोमीटर की पट्टी में धारा 144 लागू कर दी है. सुरक्षा के नज़रिए से लगाई गई ये पाबंदी 12 जुलाई से 11 सितंबर तक लागू रहेंगी.


ज़िला मजिस्ट्रेट ज़ाकिर हुसैन के आदेश के मुताबिक इस दौरान शाम सात बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदी वाले इलाकों में कोई भी शख्स आवाजाही नहीं कर सकेगा. हालांकि आदेश में कहा गया है कि अगर किसी किसान को अपनी कृषि की ज़मीन में सिंचाई व्यवस्था के लिए जाना अनिवार्य हो तो वो उस क्षेत्र में मौजूद सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर पोस्ट अधिकारी या सेना अधिकारी से मंज़ूरी लेकर आवाजाही कर सकेगा.


पटाखे और बैंड पर भी रोक


इसके अलावा प्रतिबंधित इलाके में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कोई भी शख्स पटाखे या बैंड आदि नहीं इस्तेमाल कर सकेगा. हालांकि ये प्रतिबंध राज्य या केंद्रीय सरकार के कर्मियों पर प्रभावी नहीं होगा.


जम्मू के पुंछ सेक्टर में भी सेना अलर्ट


सीमा पर पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिशों के बीच सेना ने पाकिस्तान से सटी एलओसी पर गश्त बढ़ा दी है. जम्मू में एलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठ से निपटने के लिए सेना अलर्ट पर है. जम्मू में पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान अपने लॉन्चिंग पैड्स से लश्कर और जैश के आतंकियों की घुसपैठ करवाने की फिराक में है, जिसके बाद सेना में सीमा पर अलर्ट घोषित किया है. 


सेना के जवान एलओसी पर चौबीसों घंटे चौकस हैं और पाकिस्तान की हर नापाक साजिश पर नज़र बनाए हुए हैं. सेना के यह जवान मौसम और विपरीत परिस्थितियों में भी पाकिस्तान की हर हलचल पर नज़र बनाए हुए हैं, ताकि पाकिस्तान के उन मंसूबों को पूरा न होने दिया जाए, जिन मंसूबों से वो भारत में खून खराबा करवाना चाहते हैं. 



यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 16 जुलाई को महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत इन राज्यों के CMs के साथ करेंगे कोरोना के हालात पर बैठक