Telengana Assembly Election: तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को तारीखों का ऐलान किया. राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव करवाए जाएंगे. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी जीत की हुंकार भरी है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. 


ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव होने हैं. हमने राजस्थान में 3 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और हम जल्द ही तेलंगाना में भी ऐसा ही करने वाले हैं. हमारी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि तेलंगाना के लोग हमारे प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव की भावना के अनुरूप शांतिपूर्ण चुनाव करवा जाएं. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं. इस बार एआईएमआईएम राजस्थान के रण में भी कूद गई है. 


हमें उम्मीद है केसीआर फिर बनेंगे सीएम: ओवैसी


एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि लोगों को आरएसएस और बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत है. हम इस बार चुनाव में अल्पसंख्यकों और दलितों को राजनीतिक नेतृत्व देने का मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के लोग चुनाव के लिए लगे हुए हैं. जिस विधानसभा सीट से हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, वहां से उन्हें जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री केसीआर एक बार फिर से तेलंगाना के सीएम के रूप में सत्ता में लौटेंगे.  


राजस्थान में रण में ओवैसी


तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और ओवैसी की एआईएमआईएम के बीच गठबंधन हैं. यहां पर बीआरएस-एआईएमआईएम की जोड़ी का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के साथ होने वाला है. वहीं, ओवैसी ने राजस्थान चुनाव में भी किस्मत आजमाने का फैसला किया है. ओवैसी की नजर राजस्थान की मुस्लिम वोटर्स वाली सीटों पर हैं. उन्होंने इस बात का पहले ही इशारा किया था कि वह 30 से 40 उम्मीदवार राजस्थान में उतारने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना सहित 5 राज्यों में चुनावों का ऐलान, एक क्लिक में जानिए पूरा शेड्यूल