Telangana Election 2023: इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव को देखते कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. इसको लेकर गुरुवार (20 जुलाई) को कांग्रेस ने दोनों प्रदेश के लिए राज्य चुनाव कमेटी गठित की. राजस्थान के लिए 29 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति का तो तेलंगाना के लिए 26 सदस्यीय प्रदेश इलेक्शन कमेटी का गठन किया.
राजस्थान के लिए बनाई गई की कांग्रेस की चुनाव समिति में गोविंद सिंह डोटासरा (चेयरमैन), मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई नेताओं को जगह दी गई. वहीं तेलंगाना वाली स्टेट इलेकशन कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी (चेयरमैन) और कांग्रेस विधायक भट्टी विक्रमार्का मल्लू सहित कई नेता है.
राजस्थान की चुनाव समिति में कौन-कौन नेता है?
कांग्रेस ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि कमेटी में जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीणा, रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, हरिश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेंद्र जीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन और रमेश चंद मीणा है.
इसके अलावा कमेटी में उदय लाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, शाले मोहम्मद, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविंद सिंह मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम बिश्नोई, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, जुबैर खान और ललित तुनवाल है.
तेलंगाना की चुनाव समिति में किसे मिली जगह?
तेलंगाना की चुनाव समिति में कांग्रेस ने टी जीवन रेड्डी, बोम्मा महेश कुमार गौड़, जग्गा रेड्डी, जी गीता रेड्डी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एम अंजन कुमार यादव, कुंदरू जन्ना रेड्डी और वी हनुमंत राव सहित कई नेताओं को जगह दी है.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए चुनाव समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की.
ये भी पढ़ें- PM Modi Speech: पीएम मोदी बोले- 'तेलंगाना सरकार सबसे भ्रष्ट', सीएम KCR के बेटे ने कहा- पहले खुद की...