राजस्थान: आतंकियों ने दी जोधपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी
पहले इस धमकी को अपवाह माना गया था. लेकिन आज सुरक्षा एजेंसियों का एक लेटर पहुंचा जिसके बाद रेलवे पुलिस ने यह माना कि धमकी महज अफवाह नहीं थी.
नई दिल्ली: आतंकियों ने राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है. आतंकी हमले की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर कमान संभाल ली है. इसके साथ ही स्टेशन पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर दिए गए हैं.
बता दें कि एक दिन पहले एक ई-मेल के जरिए बम ब्लास्ट कर जोधपुर रेलवे स्टेशन व पटरियों पर आतंकी हमला करने की धमकी दी गई थी. पहले इस धमकी को अपवाह माना गया था. लेकिन आज सुरक्षा एजेंसियों का एक लेटर पहुंचा जिसके बाद रेलवे पुलिस ने यह माना कि धमकी महज अफवाह नहीं थी.
आतंकी हमले की धमकी के चलते जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. एटीएस/एसओजी सहित सभी एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. स्टेशन के आसपास के इलाके को अलर्ट पर रखा गया है.
अमृतसर रेल हादसा: ट्रेन चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे, रेलवे की गलती नहीं है- मनोज सिन्हा
यह भी देखें