जयपुर: लापरवाही से ड्राइविंग और उसकी वजह से होने वाले सड़क हादसों की रोकथाम के लिए राजस्थान परिवहन विभाग ने एक अनूठी पहल की है. 'हमें है इंतज़ार' नाम की इस पहल के तहत विभाग के सभी सरकारी वाहन चालकों को अपने वाहन के डैश बोर्ड पर अपने परिवार का एक फोटो हमेशा लगाए रखने के निर्देश दिए गए है. आम सरकारी आदेशों से अलग ये एक ऐसा आदेश है जो नियम कायदों से कहीं ज़्यादा भावनात्मक है.


परिवहन विभाग के सैंकड़ों गाड़ियों में 'हमें है इंतज़ार' मुहिम के तहत चालकों ने अपने परिवार की फोटो लगा ली है. अब राज्य के परिवहन मंत्री इसे रोडवेज की बसों पर भी लागू करने पर विचार कर रहे है. लेकिन वो इसे सबकी सहमति के बाद लागू करना चाहते है ताकि इस आदेश का विरोध ना हो.


एक अनुमान के मुताबिक देश भर में हर साल डेढ़ लाख से ज़्यादा मौते सड़क हादसों में होती है. राजस्थान का परिवहन विभाग डैश बोर्ड पर लगने वाला फ्रेम अपनी तरफ से वाहन चालकों को दे रहा है और वाहन चालकों से अपने परिवार को रंगीन फोटो उपलब्ध करवाने को कहा गया है ताकि सभी वाहनों से ये फोटो लगाए जा सके.