कोटाः कोविड महामारी के संबंध में जागरूकता संदेश चलाने के बजाय कूड़ा उठाने वाले वाहन में लगे स्पीकर के जरिए सांप्रदायिक भड़काऊ भाषण चलाने के आरोप में चालक और उसके मित्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
गिरफ्तार हुए दो आरोपी
दादाबाड़ी के पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन ने कहा कि यह घटना कोटा नगर निगम (दक्षिण) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दादाबाड़ी इलाके में रविवार को हुई. उन्होंने कहा कि एक शिकायत के बाद आरोपी वाहन चालक दीपक और उसके मित्र जस्सू को गिरफ्तार कर लिया गया.
धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला
जैन ने कहा कि ठेकेदार की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के अलावा इंटरनेट तकनीक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, आरोपी चालक ने पुलिस को बताया कि घर-घर कूड़ा उठाने के दौरान उसके फोन पर जस्सू का संदेश व्हाट्सऐप पर आया जो कि गलती से वाहन के स्पीकर के जरिए चल गया.
आरोपी ने ठेकेदार पर लगाए आरोप
वायरल वीडियो में हालांकि आरोपी चालक कह रहा है कि ठेकेदार ने उससे भड़काऊ ऑडियो चलाने को कहा जिसमें कोई व्यक्ति कह रहा है कि देश में कोविड की मौजूदा स्थिति की वजह सुप्रीम कोर्ट की ओर से बाबरी मस्जिद को लेकर दिया गया फैसला है. डीएसपी का कहना है कि मामले की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ेंः
पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा पर 16 मई को होने वाला चुनाव EC ने टाला
मेंढक चाल चलने में नाकाम शख्स को नाराज तहसीलदार ने मारी लात, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल