बीकानेर: राजस्थान में बीकानेर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल को नेटवर्क नहीं मिला तो वह पेड़ पर चढ़ गए. मंत्री जी बीकानेर के एक गांव में पहुंचे थे वहां उनसे शिकायत की गई की अस्पताल में नर्स नहीं है. मंत्री जी अधिकारी से इस बारे में बात करना चाहते थे लेकिन नेटवर्क नहीं मिला.
इसके बाद गांव वालों ने मंत्री जी से कहा कि अगर वो पेड़ पर चढ़ जाएं तो मोबाइल पर बात हो सकती थी. अब सवाल ये था कि मंत्री जी पेड़ पर चढ़ें कैसे. इसके बाद मंत्री जी के लिए सीढ़ी मंगवाई गई. सीढ़ी को पेड़ के सहारे खड़ा किया गया, तब मंत्री जी पेड़ पर चढ़ पाए.
पेड़ पर चढऩे के बाद मंत्री जी ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देंश दिए कि ढोलिया गांव में नर्स की नियुक्ति की जाए. मंत्री मेघवाल ने अस्पताल में नर्स की कमी और महिलाओं को हो रही परेशानी के चलते पेड़ पर चढ़ कर नर्स की नियुक्ति करवा ही दी. बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज कल बीकानेर के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर हैं.