राजस्थान: जोधपुर में हुई अनोखी शादी, दूल्हा और दुल्हन ने खाई मास्क पहनने की कसम
राजस्थान के जोधपुर जिले में आज एक अनोखी शादी हुई.शादी में दूल्हा और दुल्हन ने मास्क पहनने की कसम खाई.
जोधपुर: कोरोना का कहर लगातार समाज में दिखाई दे रहा है. लोग फिजूलखर्ची से भी बच रहे हैं और सावधानी भी बरत रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान जिन लोगों की शादी हो रही है वह शादी से पहले अपने जीवनसाथी के साथ मास्क पहनने की प्रतिज्ञा से शुरुआत कर रहे हैं. आज जोधपुर के भदवासिया इलाके में एक शादी हुई जिसमें बहुत कम संख्या में लोग मौजूद रहे.
दूल्हा अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर ससुराल पहुंचा. शादी के दोनों पति पत्नी ने प्रतिज्ञा ली कि वह जीवन भर एक दूसरे का ख्याल रखेंगे और मास्क पहनेंगे. फेरों में बैठने से पहले पंडित जी ने मंत्रोच्चार के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया. उसके बाद वर वधु ने एक दूसरों को मास्क पहनाया फिर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए तलवारों की सहायता से एक दूसरे को वरमाला पहनाई और पंडित जी ने आशीर्वाद देकर इस शुभ विवाह को संपन्न किया.
जारी है कोरोना का कहर
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4 हजार 970 मामले सामने आए हैं. वहीं 134 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब संक्रमित मरीज 1 लाख 1139 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज से दिल्ली को कुछ नहीं मिला- अरविंद केजरीवाल
यूपी सरकार और कांग्रेस में बसों पर छिड़ा सियासी संग्राम, प्रवासी मजदूरों की मदद पर तेज हुआ लेटर वार